COVID-19 Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए 3688 नए मामले, 50 लोगों की मौत, एक्टिव केस 18 हजार के पार

By मनाली रस्तोगी | Published: April 30, 2022 09:37 AM2022-04-30T09:37:52+5:302022-04-30T09:39:09+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,688 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है.

COVID19 3688 new cases in India today Active caseload rises to 18684 | COVID-19 Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए 3688 नए मामले, 50 लोगों की मौत, एक्टिव केस 18 हजार के पार

COVID-19 Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए 3688 नए मामले, 50 लोगों की मौत, एक्टिव केस 18 हजार के पार

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,688 नए मामले सामने आए हैं.इस दौरान 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 3,688 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,30,75,864 हो गई है. इस दौरान 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए. इसके बाद कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,25,33,377 हो गया है. भारत का रिकवरी रेट फिलहाल 98.74 फीसदी है. 

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद महामारी से मरने वाले कुल लोगों की संख्या 5 लाख 23 हजार 803 हो गई है. इस दौरान सक्रिय मामलों का आंकड़ा 18,684 रहा. वहीं, 1,88,89,90,935 लोगों का कुल वैक्सीनेशन हो चुका है. दैनिक संक्रमण दर की बात करें तो वो 0.74 फीसदी दर्ज किया गया. बता दें कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3377 नए मामले सामने आए थे.

इसके साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 4,30,72,176 हो गई थी. शुक्रवार को 821 नए सक्रिय मामलों में वृद्धि के साथ एक्टिव केस बढ़कर 17,801 हो गए थे. इस दौरान कोरोना से और 60 लोगों की मौत भी हुई थी. इससे भारत में कोविड से संबंधित मौतों की कुल संख्या 5,23,753 हो गई थी. इस बीच 2496 लोग बीमारी से ठीक भी हुए थे. 

Web Title: COVID19 3688 new cases in India today Active caseload rises to 18684

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे