Covid cases in Mumbai: कोरोना के 15166 नए केस, मुंबई-गोवा क्रूज शिप के 143 यात्री और कोविड पॉजिटिव निकले, संक्रमितों की कुल संख्या 209

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2022 08:27 PM2022-01-05T20:27:20+5:302022-01-05T20:28:56+5:30

Covid cases in Mumbai: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि फिलहाल 100 फीसदी लॉकडाउन की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्होंने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पाबंदियां लगाने की जरूरत पर बल दिया।

Covid cases in Mumbai 15166 fresh 3 deaths 143 passengers Mumbai-Goa cruise ship positive total number of infected 209 | Covid cases in Mumbai: कोरोना के 15166 नए केस, मुंबई-गोवा क्रूज शिप के 143 यात्री और कोविड पॉजिटिव निकले, संक्रमितों की कुल संख्या 209

जानकारी बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने दी।

Highlights90 फीसदी मामलों/मरीजों में बीमारी का कोई लक्षण नहीं है।सिर्फ 10 फीसदी मरीजों में लक्षण नजर आ रहे हैं।पिछले दो सप्ताह से कोविड-19 के मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है।

Covid cases in Mumbai: बीएमसी ने कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,166 नए मामले, ये अब तक एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या हैं। शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,33,628 हुई, जबकि तीन मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 16,384 तक पहुंची।

गोवा से मुंबई लौटे कॉर्डेलिया क्रूज पोत पर सवार 1,827 यात्रियों में से 143 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और ये मामले पूर्व में संक्रमित 66 यात्रियों के अलावा हैं। यह जानकारी बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने दी।

बीएमसी की कार्यकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.मंगला गोमारे ने बताया कि गोवा से मुंबई मंगलवार शाम पहुंचे पोत पर सवार 1,827 यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट मिल गई है और इनमें से 143 यात्री कोविड-19 से ग्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि ये 143 यात्री पूर्व में जब पोत गोवा के पास था तब संक्रमित पाए गए 66 यात्रियों (इनमें से 60 मुंबई पहुंचे हैं जबकि छह गोवा उतरे) के अलावा हैं।

गौरतलब है कि पोत के दक्षिण मुंबई के बलार्डपियर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर पहुंचने के बाद नगर निकाय ने उस पर सवार 1,827 यात्रियों की मंगलवार रात आरटी-पीसीआर जांच की थी। नगर निकाय ने पहले ही संक्रमित पाए गए यात्रियों को पृथकवास केंद्र ले जाने के लिए पांच एंबुलेंस की व्यवस्था की थी।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1883 और नये मामले, दो संक्रमितों की मौत

राजस्थान में बुधवार को 1883 और नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाये गये है जिससे राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ कर 9,60,453 हो गई है। वहीं बुधवार को संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में बुधवार को 1883 कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले सामने आये है। इनमें 1138 मामले जयपुर में, जोधपुर में 230, अजमेर में 94, अलवर में 79, कोटा में 53, भरतपुर-सीकर में 36-36, बीकानेर में 34 मामले शामिल है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को जोधपुर और जयपुर में एक एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी जिससे राजधानी राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8967 हो गई है । उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 5016 मरीज उपचाराधीन है। वहीं बुधवार को 48 लोग इस वायरस के संक्रमण से से मुक्त हुए।

विभाग ने एक बयान में बताया कि बुधवार तक 8,40,53,033 लाभार्थियों को कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी हैश, जिसमें 4,83,26,172 (91.7 प्रतिशत) को पहली खुराक और 3,57,26,861 (75.9 प्रतिशत) लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वही बुधवार को 5,37,338 लाभार्थियो को कोविड टीका की प्रथम और दूसरी खुराक दी गयी है ।, इनमें से 15 से 18 वर्ष के 3.02 लाख लाभार्थियों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है। 

Web Title: Covid cases in Mumbai 15166 fresh 3 deaths 143 passengers Mumbai-Goa cruise ship positive total number of infected 209

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे