कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए भटकता रहा परिवार, शव को घर में 48 घंटे तक फ्रीजर में रखा

By भाषा | Published: July 2, 2020 05:01 AM2020-07-02T05:01:54+5:302020-07-02T05:01:54+5:30

कोरोना संक्रमण के मरने वाले व्यक्ति के घरवालों ने बताया कि सरकारी मदद के लिए जब कहीं से मदद नहीं मिली तो शव को घर पर फ्रीजर में रखना पड़ा।

Covid body kept at home for 48 hrs, Kolkata family alleges lack of govt help | कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए भटकता रहा परिवार, शव को घर में 48 घंटे तक फ्रीजर में रखा

कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार भटकता रहा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपरिवार को कोरोना संक्रमित का शव कम से कम 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा।2 दिन बाद कोलकाता नगर निगम के लोग आये और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये।

कोलकाता।पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में कोरोना वायरस से मरे एक बुजुर्ग मरीज को दफनाने के लिए अधिकारियों की ओर से कोई मदद नहीं मिलने पर परिवार को उनका शव कम से कम 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि सांस में तकलीफ से जूझ रहे 71 वर्षीय इस व्यक्ति की मध्य कोलकाता के राजा राममोहनराय सरानी इलाके स्थित उसके घर में सोमवार को मृत्यु हो गयी थी। जिस डॉक्टर के पास वह सोमवार को दिखाने गये थे उसने उन्हें कोरोना वायरस की जांच कराने को कहा था और उन्होंने जांच भी करायी।

परिवार के सदस्य ने बताया कि लेकिन घर लौटने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गयी और दोपहर को उनकी मौत हो गयी। परिवार के सदस्य के अनुसार सूचना पाकर संबंधित डॉक्टर पीपीई किट में उस व्यक्ति के घर गया लेकिन उसने यह कहते हुए मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं जारी किया कि यह कोविड-19 मामला है और उसने परिवार वालों को अहमर्स्ट स्ट्रीट थाने से संपर्क करने की सलाह दी। पुलिस ने परिवार को स्थानीय पार्षद से संपर्क करने को कहा।

अंतिम संस्कार के लिए 2 दिन फ्रीजर में रखना पड़ा शव

परिवार के सदस्य ने कहा, ‘‘ वहां भी हमें कोई मदद नहीं मिली और हमें राज्य स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने को कहा गया।’’ परिवार के दूसरे सदस्य ने कहा कि हमने हेल्पलाइन नंबर पर स्वास्थ्य विभाग को भी कॉल किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। तब परिवार ने कई मुर्दाघरों से संपर्क किया, लेकिन वहां से भी मदद नहीं मिली। फिर परिवार ने अंतिम संस्कार तक शव को रखने के लिए फ्रीजर का इंतजाम किया। बुजुर्ग की जांच रिपार्ट मंगलवर को आयी थी और कोविड -19 की पुष्टि हुई। बुधवार को परिवार को स्वास्थ्य विभाग का कॉल आया तब उन्होंने सारी बात बतायी। फिर कोलकाता नगर निगम के लोग आये और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये।

 

Web Title: Covid body kept at home for 48 hrs, Kolkata family alleges lack of govt help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे