केरल में कोविड-19 ने फिर पसारे पैर, 24 घंटे में आए 1801 नए मामले; सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए

By अनिल शर्मा | Published: April 9, 2023 08:40 AM2023-04-09T08:40:33+5:302023-04-09T08:44:05+5:30

केरल सरकार ने कहा कि कोविड-19 से मौत ज्यादातर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों में हुई है।

covid-19 spread again in Kerala 1801 new cases came in 24 hours Govt issued guidelines | केरल में कोविड-19 ने फिर पसारे पैर, 24 घंटे में आए 1801 नए मामले; सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए

केरल में कोविड-19 ने फिर पसारे पैर, 24 घंटे में आए 1801 नए मामले; सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए

Highlightsकेरल स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने कहा, परीक्षण बढ़ाए गए हैं। नए मामले थोड़ा बढ़ रहे हैं। जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए ज्यादातर नतीजे ओमिक्रॉन के आए हैं।

Kerala Covid Cases: केरल में पिछले 24 घंटों में 1801 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में कोविड मामलों की संख्या सबसे अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने कहा, परीक्षण बढ़ाए गए हैं। नए मामले थोड़ा बढ़ रहे हैं। हालांकि, कुल रोगियों में से केवल 0.8 प्रतिशत को ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता थी और केवल 1.2 प्रतिशत को आईसीयू बेड की आवश्यकता पड़ी। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के नेतृत्व में कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक हुई।

जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए ज्यादातर नतीजे ओमिक्रॉन के आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल कराई जा रही है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के मुताबिक, देशभर मे 10 और 11 अप्रैल को मॉकड्रिल होगी। 

केरल सरकार ने कहा कि कोविड-19 से मौत ज्यादातर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों में हुई है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में 85 प्रतिशत कोविड की मौत हुई है। बाकी 15 प्रतिशत को अन्य गंभीर बीमारियां हैं। वहीं घर से बाहर नहीं जाने वाले पांच लोगों की मौत हो गई है।

कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार सुरक्षा उपायों में वृद्धि की है। एक नई गाइडालइन जारी की है जिसके मुताबिक, 'घर में अगर बुजुर्ग लोग हैं या जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां हैं, तो दूसरों के लिए भी मास्क अनिवार्य है। वहीं गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

Web Title: covid-19 spread again in Kerala 1801 new cases came in 24 hours Govt issued guidelines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे