कोविड-19 : महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे सैलून, हेयर कट करवा सकते हैं, शेविंग की नहीं होगी परमिशन

By स्वाति सिंह | Published: June 28, 2020 06:43 AM2020-06-28T06:43:54+5:302020-06-28T06:43:54+5:30

महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी से मरनेवालों की संख्या 7106 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमितों की संख्या 1.52 लाख पार कर गई। बावजूद रविवार 28 जून से सैलून खोलने की तैयारी कर ली गई है।

Covid-19: Salon open in Maharashtra from today, can get hair cut, shaving will not be allowed | कोविड-19 : महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे सैलून, हेयर कट करवा सकते हैं, शेविंग की नहीं होगी परमिशन

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमहाराष्ट्र में आज से खुलेंगे सैलून हेयर कट करवा सकते हैंमहाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी से मरनेवालों की संख्या 7106 पर पहुंच गई

मुंबई:महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच रविवार 28 जून से सैलून खोलने की तैयारी कर ली गई है। जिम खोलने को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बरकरार है। सैलून पहुंचने वालों को कुछ निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। बाल कटवाए जा सकते हैं, लेकिन दाढ़ी बनाने की इजाजत नहीं होगी। ग्राहक और दुकानदार दोनों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सैलून में एसी चलाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। 

गौरतलब है कि राज्य में सैलून और जिम को शुरू किए जाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद पिछले दिनों सरकार ने सैलून को खोलने की इजाजत दे दी थी। राज्य के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुछ सलून चलाने वालों ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या की है। ऐसे में राज्य भर से लगातार जिम और सैलून को खोलने की मांग की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए अनलॉक-1 में धीरे-धीरे छोटे उद्योगों को खोलने की इजाजत दी जा रही है। 

इन नियमों का भी करना होगा पालन 

-स्किन से जुड़ी कोई भी सेवा मसलन फेशियल, दाढ़ी बनवाना या स्किन ब्यूटी ट्रीटमेंट फिल्हाल शुरू नहीं होगा। 
- एक समय पर बैठने की क्षमता से 50 फीसदी कम ग्राहक दुकान में प्रवेश कर पाएंगे। 
- एक बार उपयोग किया गया टॉवेल दूसरे व्यक्ति के लिए उपयोग नहीं किया जा सकेगा। 
- कुछ ऐसे आइटम जो कि डिस्पोजेबल नहीं हैं, उन्हें एक बार इस्तेमाल करने के बाद सैनेटाइज करना जरूरी होगा। 
- हर दो घंटे बाद फ्लोर और दीवारों को सैनेटाइज करना होगा। 

महाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा 7 हजार पार

महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी से मरनेवालों की संख्या 7106 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमितों की संख्या 1.52 लाख पार कर गई।  हालांकि, यह आंकड़ा इसलिए बढ़ा कि पिछले कुछ समय में हुई 84 लोगों की मृत्यु इस संक्रमण से होने की पुष्टि हुई है।  पिछले 48 घंटों में राज्य में 91 मौतें हुई हैं. इससे मृत्युदर 4.65% हो गई है। राज्य में अब तक 79815 लोग स्वस्थ हो गए हैं और स्वस्थ होने की दर 52.25% हो गई है।  पिछले 24 घंटों में राज्य में 5024 संक्रमित मिले हैं।  राज्य में 65829 संक्रमितों का इलाज चल रहा है और संक्रमितों की कुल संख्या 152765 हो गई है। 

Web Title: Covid-19: Salon open in Maharashtra from today, can get hair cut, shaving will not be allowed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे