कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और भारत में अब तक 70 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इसके बीच एक राहत भरी खबर है कि देश में 31.7 प्रतिशत लोग कोविड-19 से ठीक हो रहे हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना से मृत्यु दर काफी कम है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "जैसा कि हम लगातार देख रहे हैं, हमारी रिकवरी रेट हर रोज बेहतर हो रही है। आज हमारी रिकवरी दर 31.7% है। हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है। आज मृत्यु दर लगभग 3.2% है, कई राज्यों में यह इससे भी कम है। वैश्विक मृत्यु दर लगभग 7-7.5% है।"
देशभर में कोरोना की चपेट में 70 हजार से ज्यादा लोग
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 70756 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देशभर में 22454 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी कोरोना के 46008 एक्टिव केस मौजूद हैं।
कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में है सबसे ज्यादा
देशभर में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र से सामने आया है और राज्य में अब तक 23401 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, हालांकि 4786 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण अब तक 868 लोगों की मौत भी हो चुकी है।