मेरठ में सौहार्द्र की अनूठी मिसाल पेश करते हुए रोजेदारों ने दिया अर्थी को कांधा

By भाषा | Published: April 29, 2020 07:12 PM2020-04-29T19:12:17+5:302020-04-29T19:12:17+5:30

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रोजेदारों ने इंसानियत, भाईचारा और सौहार्द्र की अनूठी मिसाल पेश करते हुए एक धर्मशाला के संरक्षक रमेशचंद माथुर की अर्थी को मंगलवार को कांधा दिया।

COVID-19: Muslim neighbours perform last rites of Hindu man in Meerut | मेरठ में सौहार्द्र की अनूठी मिसाल पेश करते हुए रोजेदारों ने दिया अर्थी को कांधा

मेरठ में सौहार्द्र की अनूठी मिसाल पेश करते हुए रोजेदारों ने दिया अर्थी को कांधा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ।कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में इंसानियत, भाईचारा और सौहार्द्र की अनूठी मिसाल पेश करते हुए रोजेदारों ने एक धर्मशाला के संरक्षक रमेशचंद माथुर की अर्थी को मंगलवार को कांधा दिया।

इलाके के पार्षद मौ० मोबीन ने बताया कि शाहपीर गेट निवासी कायस्थ धर्मशाला के संरक्षक 68 वर्षीय रमेश चंद्र माथुर का मंगलवार को निधन हो गया। उन्हें कैंसर था। उन्होंने बताया कि उनका एक पुत्र चंद्रमौली माथुर (28) मेरठ में ही है, लेकिन दूसरा बेटा और अन्य रिश्तेदार बाहर रहते हैं और लॉकडाउन के कारण यहां नहीं आ सके।

उन्होंने कहा कि वर्षों से हम सभी यहां साथ रहते आए हैं, ऐसे में सिर्फ रिश्तेदारों की कमी के कारण किसी की अर्थी को कांधा ना मिले, यह सही नहीं है। मुसलमान बाहुल्य वाले इलाके शाहपीर गेट क्षेत्र के पार्षद मोबीन ने बताया कि हमने तय किया कि अंतिम संस्कार में हम पूरी मदद करेंगे, अर्थी को कांधा भी देंगे।

उन्होंने बताया कि हम उनके बेटे के साथ अर्थी को कांधा देकर उन्हें सूरजकुंड शमशान ले गए जहां चन्द्रमौली ने उन्हें मुखाग्नि दी। रमेशचंद माथुर के अंतिम संस्कार में परिवार के अलावा मुस्लिम समुदाय के कई लोग शामिल थे।

सभी का यही कहना था कि हम साथ रहते आए हैं, जीवन साथ जिया है तो मृत्यु में हम अलग कैसे हो गए। रोजे रखकर अर्थी को कांधा देने वाले इन लोगों ने कहा कि रमजान के इस पाक महीने में अल्लाह ने हमसे जो नेक काम कराया है, उसके लिए हम उसके शुक्रगुजार हैं।

Web Title: COVID-19: Muslim neighbours perform last rites of Hindu man in Meerut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे