Coronavirus के खिलाफ देश की मदद को आगे आए 'मदरसा शिक्षक', दान करेंगे सैलरी

By भाषा | Published: March 31, 2020 02:54 PM2020-03-31T14:54:44+5:302020-03-31T14:54:44+5:30

भारत में अब तक कोविड-19 के 1400 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 1200 से अधिक एक्टिव केस हैं, जबकि 140 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं। देश मे इस महामारी से 47 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं।

COVID-19: Madrasa teachers announce one day salary in | Coronavirus के खिलाफ देश की मदद को आगे आए 'मदरसा शिक्षक', दान करेंगे सैलरी

Coronavirus के खिलाफ देश की मदद को आगे आए 'मदरसा शिक्षक', दान करेंगे सैलरी

कोविड—19 संक्रमण की रोकथाम के लिये घोषित लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिये उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का एलान किया है।

टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तर प्रदेश के महामंत्री दीवान साहब ज़मां खां ने मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार को सोमवार को भेजे गये पत्र में कहा है ‘‘देश इस वक्त कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये संघर्ष कर रहा है। संकट की इस घड़ी में मदरसा शिक्षक और अन्य कर्मचारी देशवासियों के साथ खड़े हैं।’’

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान गरीबों को रही दुश्वारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद की अपील की है।

ज़मां खां ने कहा ‘‘इस अपील का सम्मान करते हुए मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन कोरोना संघर्ष कोष में देने का निर्णय लिया है।’’ खां ने कहा कि इसकी कटौती मार्च माह के वेतन से जिला स्तर पर किये जाने की व्यवस्था की जानी चाहिये।

Web Title: COVID-19: Madrasa teachers announce one day salary in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे