महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार, राज्य में कोरोना से 3717 लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 13, 2020 04:33 AM2020-06-13T04:33:39+5:302020-06-13T04:33:39+5:30

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रदेश में मृत्यु दर 3.7 प्रतिशत है जबकि लोगों के रोग से उबरने की दर 47.3 फीसदी है।

Covid-19 infected in Maharashtra cross one lakh, 3717 people died due to corona in the state | महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार, राज्य में कोरोना से 3717 लोगों की मौत

कोरोना वायरस खबर के लिए सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsजलगांव जिले में कुल 1197 संक्रमण के मामले और 105 लोगों की मौत हो चुकी है।जलगांव शहर में कुल 347 मामले हैं और 15 लोगों की मौत हो चुकी है । 

मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3439 मामलों के साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर 1,01,141 हो गयी है । राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को 127 और लोगों की मौत हो गयी, जिससे मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 3717 हो गयी है।

बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को 1718 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हजार 796 हो गयी है । प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित मुंबई महानगर क्षेत्र है जहां 75 हजार 658 मामले हैं और संक्रमण से 2563 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई शहर में संक्रमित लोगों की संख्या-

अकेले मुंबई शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 55 हजार 451 है और 2044 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को मरने वाले 127 लोगों में से 50 लोगों की मौत पिछले दो दिनों में हुयी है जबकि बाकी लोगों की मौत 20 मई से नौ जून के बीच में हुयी है। बयान में कहा गया है कि 127 मौत में से 106 लोगों की मौत मुंबई महानगर क्षेत्र में हुयी है जिसमें मुंबई शहर के 90 मामले शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि अब तक छह लाख 24 हजार 977 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है । इसमें कहा गया है कि पांच लाख 79 हजार 569 लोगों को उनके घरों में पृथक रखा गया है जबकि 28 हजार लोगों को संस्थागत पृथक—वास केंद्र में रखा गया है । इसके अनुसार प्रदेश के1553 संस्थागत पृथक केंद्र में 75 हजार 67 बिस्तर उपलब्ध है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रदेश में मृत्यु दर 3.7 प्रतिशत है जबकि लोगों के रोग से उबरने की दर 47.3 फीसदी है । अन्य हॉटस्पॉट में मालेगांव शहर में 865 मामले सामने आये हैं और वायरस के संक्रमण के कारण 65 लोगों की मौत हुयी है । जलगांव जिले में कुल 1197 संक्रमण के मामले और 105 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि जलगांव शहर में कुल 347 मामले हैं और 15 लोगों की मौत हो चुकी है । 

 महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े-

संक्रमित मामले .......................1,01,141,

नये मामले ...........................3,493,

स्वस्थ होने वाले मरीज................... 47,796,

मौत..................................3,717,

उपचाररत मामले ......................... 49,628,

जांच किए जा चुके लोगों की संख्या ......6,24,977  

Web Title: Covid-19 infected in Maharashtra cross one lakh, 3717 people died due to corona in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे