महीनेभर बाद बाबा रामदेव ने 'कोरोनिल दवाई' पर दिया बयान, कहा- हर दिन 10 लाख पैकेट की हो रही है मांग

By भाषा | Published: August 6, 2020 06:00 AM2020-08-06T06:00:07+5:302020-08-06T06:00:07+5:30

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जून 2020 में  योग गुरु रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनाई गई कोरोनिल दवाई को लेकर दावा किया था कि ये कोविड-19 के इलाज में कारगर साबित होगी। जिसके बाद इसकी ब्रिकी पर सरकार ने रोक लगा दी थी।

COVID-19 immunity booster Coronil demand at 10 lakh packs a day: Baba Ramdev | महीनेभर बाद बाबा रामदेव ने 'कोरोनिल दवाई' पर दिया बयान, कहा- हर दिन 10 लाख पैकेट की हो रही है मांग

योग गुरु बाबा रामदेव ('कोरोनिल टैबलेट') (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय मंत्रालय ने कहा कि पतंजलि कोरोनिल उत्पाद को केवल प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा के बेच सकती है।जून में रामदेव ने दावा किया था कि कोरोनिल कोविड-19 रोगियों को ठीक कर सकता है।

नई दिल्ली:  योग गुरु रामदेव के मुताबिक पतंजलि आयुर्वेद को कोविड-19 की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली विवादित दवा कोरोनिल के लिए हर दिन 10 लाख पैकेट की मांग मिल रही है। रामदेव ने बुधवार (5 अगस्त) को कहा कि हरिद्वार स्थित यह कंपनी मांग को पूरा करने के लिए जूझ रही है, क्योंकि फिलहाल वह हर दिन सिर्फ एक लाख पैकेट की आपूर्ति कर पा रही है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘आज हमारे पास प्रतिदिन कोरोनिल के 10 लाख पैकेट की मांग है और हम केवल एक लाख की आपूर्ति कर पार रहे हैं।’’ रामदेव ने कहा कि पंतंजलि आयुर्वेद ने इसकी कीमत केवल 500 रुपये रखी थी। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के दौर में अगर हमने इसकी अधिक कीमत, यहां तक कि 5000 रुपये लगाई होती तो भी हम आसानी से 5,000 करोड़ रुपये तक कमा सकते थे। लेकिन हमने ऐसा नहीं किया गया।’’

योग गुरु <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/baba-ramdev/'>बाबा रामदेव</a> (
योग गुरु बाबा रामदेव (

रामदेव उद्योग संस्था एसोचैन द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘आत्म निर्भर भारत- वोकल फॉर लोकल’ को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे। इससे पहले जून में रामदेव ने दावा किया था कि कोरोनिल कोविड-19 रोगियों को ठीक कर सकता है।

हालांकि, आयुष मंत्रालय ने तुरंत इसे बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया और बाद में केंद्रीय मंत्रालय ने कहा कि पतंजलि इस उत्पाद को केवल प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा के बेच सकती है और कोविड-19 के इलाज के रूप में इसे नहीं बेचा जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने गाय के घी को 1,300-1,400 करोड़ रुपये का सालाना ब्रांड बनाया है।’’ पतंजलि समूह का अनुमानित कारोबार लगभग 10,500 करोड़ है।

Web Title: COVID-19 immunity booster Coronil demand at 10 lakh packs a day: Baba Ramdev

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे