कोविड-19: दिल्ली बार काउंसिल ने उच्च न्यायालय से मामलों की सुनवाई ऐप से करने का किया अनुरोध

By भाषा | Published: April 14, 2020 05:42 AM2020-04-14T05:42:01+5:302020-04-14T05:42:01+5:30

बीसीडी के अध्यक्ष के सी मित्तल ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल को पत्र लिखकर ये मांग की है।

covid-19: Delhi Bar Council requests court to hear cases with app | कोविड-19: दिल्ली बार काउंसिल ने उच्च न्यायालय से मामलों की सुनवाई ऐप से करने का किया अनुरोध

दिल्ली उच्च न्यायालय (फाइल फोटो)

Highlightsअधिकतर वकील पूरी तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।परिषद ने कहा कि अगर नियमित सुनवाई संभव नहीं है तो कुछ मानकों के साथ उपाय अपनाए जाएं।

नयी दिल्ली बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (बीसीडी) ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक मामलों की सुनवाई के लिए कोई ऐप या अन्य कोई प्रणाली शुरू की जाए क्योंकि कुछ वकील लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे।

परिषद ने दावा किया कि कुछ मामलों में अंतरिम राहत के लिए सुनवाई जरूरी है लेकिन उन मामलों को लिया नहीं जा रहा और अगर नियमित सुनवाई संभव नहीं है तो कुछ मानकों के साथ उपाय अपनाए जाएं।

बीसीडी के अध्यक्ष के सी मित्तल ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल को संबोधित पत्र में लिखा, ‘‘चूंकि अधिकतर वकील पूरी तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे, इसलिए अधिक मामलों में सुनवाई के लिए कोई ऐप या अन्य कोई प्रणाली शुरू करने पर विचार किया जा सकता है।’’  

Web Title: covid-19: Delhi Bar Council requests court to hear cases with app

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे