Covid 19: इन्फ्लुएंजा और सांस की गंभीर बीमारियों का अनिवार्य परीक्षण, कर्नाटक सरकार ने कहा-बंद जगहों और वातानुकूलित कमरों में मास्क लगाना अनिवार्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 22, 2022 08:49 PM2022-12-22T20:49:14+5:302022-12-22T20:50:14+5:30

Covid 19: मुख्यमंत्री बसवसराज बोम्मई की अध्यक्षता में कोविड-19 के विषय पर हुई एक बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि सरकार ने बंद जगहों और वातानुकूलित कमरों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का भी फैसला किया।

Covid 19 Compulsory test influenza and severe respiratory diseases Karnataka government said It is mandatory wear masks closed places and air-conditioned rooms | Covid 19: इन्फ्लुएंजा और सांस की गंभीर बीमारियों का अनिवार्य परीक्षण, कर्नाटक सरकार ने कहा-बंद जगहों और वातानुकूलित कमरों में मास्क लगाना अनिवार्य

बिस्तर और ऑक्सीजन की आपूर्ति के वाले समर्पित कोविड वार्ड खोलने का भी निर्णय लिया गया। 

Highlightsअंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से दो प्रतिशत की बिना क्रम के जांच तबतक होती रहेगी।केंद्र की ओर से कोई संशोधित निर्देश नहीं आ जाता। बिस्तर और ऑक्सीजन की आपूर्ति के वाले समर्पित कोविड वार्ड खोलने का भी निर्णय लिया गया। 

Covid 19: कर्नाटक सरकार ने चीन सहित दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच राज्य में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और सांस की गंभीर बीमारियों (एसएआरआई) का अनिवार्य परीक्षण कराने का बृहस्पतिवार को फैसला किया।

मुख्यमंत्री बसवसराज बोम्मई की अध्यक्षता में कोविड-19 के विषय पर हुई एक बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि सरकार ने बंद जगहों और वातानुकूलित कमरों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का भी फैसला किया। उन्होंने बताया कि राज्य में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से दो प्रतिशत की बिना क्रम के जांच तबतक होती रहेगी।

जबतक की केंद्र की ओर से कोई संशोधित निर्देश नहीं आ जाता। बैठक में मंत्रियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कोविड-19 पर तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के सदस्यों ने हिस्सा लिया। सुधाकर ने कहा कि बैठक में सभी जिला अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर और ऑक्सीजन की आपूर्ति के वाले समर्पित कोविड वार्ड खोलने का भी निर्णय लिया गया। 

कोरोना संक्रमण के सभी मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी : मुख्यमंत्री

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर राज्य सरकार गंभीर है, और कोरोना संक्रमण के सभी मामलों में जीनोम सिक्वेंसिंग के निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से वह अवगत हैं और इसे लेकर राज्य सरकार गंभीर है।

उन्होंने कहा कि विस्तृत चर्चा के बाद नयी परिस्थितियों के अनुकूल शीघ्र ही निर्णय किये जायंगे । उन्होंने बताया कि इस दिशा में कदम उठाते हुये राज्य सरकार ने सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी कर किया है कि नयी परिस्थिति पर नजर रखें तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के सभी नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजें।

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चीन, अमेरिका, जापान एवं कोरिया में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के तेजी से फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संक्रमण के सभी नये मामलों में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान के जीनोम सिक्वेंसिंग प्रयोगशाला में भेजने के लिये निर्देश जारी किये हैं।

Web Title: Covid 19 Compulsory test influenza and severe respiratory diseases Karnataka government said It is mandatory wear masks closed places and air-conditioned rooms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे