भारत में पिछले 17 दिनों के दौरान कोविड-19 के मामलों में तेजी से कमी आ रही : सरकार
By भाषा | Updated: May 24, 2021 17:44 IST2021-05-24T17:44:00+5:302021-05-24T17:44:00+5:30

भारत में पिछले 17 दिनों के दौरान कोविड-19 के मामलों में तेजी से कमी आ रही : सरकार
नयी दिल्ली, 24 मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में पिछले 17 दिनों से कोविड-19 के मामलों में तेजी से कमी आ रही है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 15 हफ्तों में नमूनों की जांच में 2.6 गुना की वृद्धि की गई है जबकि पिछले दो हफ्ते से साप्ताहिक संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आ रही है।
महामारी के, बच्चों और युवाओं पर होने वाले असर के बारे में बात करते हुए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने रेखांकित किया, ‘‘ बच्चों को महामारी के बीच मानसिक तनाव, स्मार्टफोन की लत और शैक्षणिक चुनौतियों से अतिरिक्त नुकसान हुआ है।’’
मंत्रालय ने कहा कि अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है कि कोविड-19 की तीसरी लहर से बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।