कोविड-19 केसः महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाली सभी यात्री बसों पर 15 अप्रैल तक लगाई रोक

By शिवअनुराग पटैरया | Published: April 7, 2021 01:59 PM2021-04-07T13:59:34+5:302021-04-07T14:40:59+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र से बसों के संचालन को 21 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित किया गया था।

covid-19 case Maharashtra Madhya Pradesh government bans all passenger buses Chhattisgarh till April 15 | कोविड-19 केसः महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाली सभी यात्री बसों पर 15 अप्रैल तक लगाई रोक

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक 9,921 नए मामले सामने आए हैं।

Highlightsमध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया।मध्य प्रदेश सरकार, महाराष्ट्र राज्य से लगी अपनी सीमाओं को बंद कर चुकी है।महाराष्ट्र में हाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है।

भोपालः मध्य प्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार को छत्तीसगढ़ के साथ बस संचालन को 15 अप्रैल तक के लिये स्थगित कर दिया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने वहां से आने-जाने वाली सभी यात्री बसों के आवागमन पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया।

रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए छत्तीसगढ़ से लोगों के आवागमन पर रोक लगाएगी। परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच यात्री बसों की आवाजाही 7 से 15 अप्रैल तक स्थगित रहेगी। आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लोगों के हित में लिया गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार, महाराष्ट्र राज्य से लगी अपनी सीमाओं को बंद कर चुकी है।

महाराष्ट्र में हाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक 9,921 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 3,68,269 मामले दर्ज किये जा चुके हैं।

कोविड-19 से मंगलवार को 53 लोगों की मौत के साथ ही छत्तीसगढ़ में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,416 हो गई है।  वहीं मध्य प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,073 हो जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,13,971 हो गई।

Web Title: covid-19 case Maharashtra Madhya Pradesh government bans all passenger buses Chhattisgarh till April 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे