Coronavirus: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 195 नए मामले, आंकड़ा 4,790 तक पहुंचा

By भाषा | Published: May 17, 2020 05:50 AM2020-05-17T05:50:23+5:302020-05-17T05:50:59+5:30

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से प्रदेश में कोरोना वायरस ने चार और लोगों की जान ले ली। इसमें दो मरीज उज्जैन तथा इन्दौर व मंदसौर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में अब तक 243 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक सबसे अधिक 99 लोग इन्दौर में मारे गये हैं। इन्दौर में कल रात से 79 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।

COVID 19: 195 new cases of coronavirus infection in Madhya Pradesh, figure reach 4790 | Coronavirus: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 195 नए मामले, आंकड़ा 4,790 तक पहुंचा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों के शनिवार को 195 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4790 पर पहुंच गयी है। इसमें इन्दौर में 79 और भोपाल में 28 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों के शनिवार को 195 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4790 पर पहुंच गयी है। इसमें इन्दौर में 79 और भोपाल में 28 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से प्रदेश में कोरोना वायरस ने चार और लोगों की जान ले ली। इसमें दो मरीज उज्जैन तथा इन्दौर व मंदसौर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

प्रदेश में अब तक 243 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक सबसे अधिक 99 लोग इन्दौर में मारे गये हैं। इन्दौर में कल रात से 79 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।

इस प्रकार इन्दौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2378 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार रात से भोपाल में 28 नए कोरोना रोगियों का पता चला है। इसके बाद बुरहानपुर में 27, खंडवा में 15, उज्जैन और ग्वालियर में प्रत्येक में 12, जबलपुर में सात, भिंड में चार, मंदसौर में तीन, टीकमगढ़ और बैतूल में दो-दो, तथा नीमच, मुरैना और सागर में एक-एक कोरोना मरीज पाया गया है।

इसके साथ शनिवार तक भोपाल में कोरोना के कुल 954 मामले हो गये हैं जबकि उज्जैन में 296, जबलपुर में 175, बुरहानपुर में 149, खंडवा में 96, मंदसौर में 60, नीमच में 50, मुरैना में 26, सागर में 18, भिंड मं 16, टीकमगढ़ में पांच और बैतूल में तीन हैं।

प्रदेश में कोरोना वायरस ने एक और नए जिले उमरिया में आमद दर्ज कर दी है। यहां शनिवार को कोरोना का एक मरीज पाया गया है। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना वायरस ने 45 जिलों में दस्तक दे दी है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 243 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसमें सबसे अधिक इन्दौर में 99, भोपाल में 35, उज्जैन में 47, बुरहानपुर में नौ, जबलपुर, खरगोन और खंडवा में आठ-आठ, देवास में सात, मंदसौर में पांच, रायसेन और होशंगाबाद में तीन-तीन, धार में दो, तथा ग्वालियर, आगर मालवा, सागर, शाजापुर, नीमच, छिंदवाड़ा, सतना, अशोक नगर और सीहोर में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके साथ प्रदेश में अब तक 2315 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में 2232 मरीज उपचाररत हैं।

प्रदेश में अब तक कुल 99677 कोरोना परीक्षण किए गये हैं। 

Web Title: COVID 19: 195 new cases of coronavirus infection in Madhya Pradesh, figure reach 4790

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे