हत्या के मामले के आरोपी सांसद को अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

By भाषा | Published: October 13, 2021 06:44 PM2021-10-13T18:44:48+5:302021-10-13T18:44:48+5:30

Court sent MP accused of murder case to one day police custody | हत्या के मामले के आरोपी सांसद को अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

हत्या के मामले के आरोपी सांसद को अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

कुडलूर (तमिलनाडु), तीन अक्टूबर तमिलनडु की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को द्रमुक सांसद टीआरवीएस रमेश को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है । सीबी सीआईडी ने रमेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

कुडलूर से द्रमुक के लोकसभा सदस्य रमेश ने सोमवार को मामले में यहां एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था ।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को कुडलूर के प्रधान जिला न्यायाधीश आर प्रभाकरण ने रमेश को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया । रमेश को जिले के पनरुति में स्थित उनकी काजू की इकाई में काम करने वाले गोविंदरासू की हत्या में नामजद किया गया है ।

पिछले महीने श्रमिक की हुयी कथित हत्या के मामले में रमेश के सहायक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

रमेश के खिलाफ भारातीय दंड संहिता की हत्या समेत विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया है और सीबीआईडी मामले की जांच कर रही है ।

गोविंदरासू पिछले सात साल से रमेश के काजू बागान में काम करता था । वह पीएमके का नेता था ।

काजू इकाई प्रबंधन ने दावा किया था कि गोविंदरासू ने आत्महत्या की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court sent MP accused of murder case to one day police custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे