अदालत ने अभिनेता अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By भाषा | Published: September 1, 2021 07:14 PM2021-09-01T19:14:23+5:302021-09-01T19:14:23+5:30

Court sends actor Armaan Kohli to 14 days judicial custody | अदालत ने अभिनेता अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अदालत ने अभिनेता अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई की एक अदालत ने नशीले पदार्थों संबंधी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली की स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद कोहली ने अदालत में जमानत याचिका दायर की। एनसीबी ने मुंबई में कोहली के आवास पर 28 अगस्त को छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम) कानून के तहत मामला दर्ज किया था। बाद में उन्हें एक सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था। एनसीबी की हिरासत की अवधि के बुधवार को समाप्त होने से पहले उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने 49 वर्षीय अभिनेता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, क्योंकि मादक पदार्थ संबंधी मामलों से निपटने वाली शीर्ष कानून प्रवर्तन एजेंसी ने इससे अधिक अवधि के लिए हिरासत का अनुरोध नहीं किया था। एनसीबी ने अदालत को बताया था कि उसने छापेमारी के दौरान अभिनेता के घर से एक ग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है। केंद्रीय एजेंसी ने अदालत को बताया था कि कोहली के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया था कि उसके पास पर्याप्त सबूत है कि कोहली का मादक पदार्थों संबंधी अपराध से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह से संबंध है। नशीले पदार्थों के कथित तस्कर अजय राजू सिंह को भी एनसीबी ने अभिनेता के साथ गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ भी एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। सिंह को भी अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोहली ने सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है और टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के भी प्रतिभागी रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court sends actor Armaan Kohli to 14 days judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे