बेंगलुरु: अदालत ने जारी किया भगोड़े विजय माल्या समेत 19 की गिरफ्तारी का वारंट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 19, 2018 10:36 AM2018-01-19T10:36:44+5:302018-01-19T11:06:21+5:30

किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित मामले में जांच एजेंसी को कंपनी लॉ से जुड़े मामलों में काफी गड़बड़ी मिली थी। 

A Court Issue arrest warrant against Vijay Mallya ani 18 others in Kingfisher Airlines case | बेंगलुरु: अदालत ने जारी किया भगोड़े विजय माल्या समेत 19 की गिरफ्तारी का वारंट

बेंगलुरु: अदालत ने जारी किया भगोड़े विजय माल्या समेत 19 की गिरफ्तारी का वारंट

दिल्ली की एक अदालत ने भगोड़ा घोषित किए गए बिजनेसमेन विजय माल्या और 18 अन्य लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के आदेश दिए हैं।  गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO/Serious Fraud Investigation Office) की एक शिकायत के बाद अदालत ने यह आदेश जारी किया है। किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित मामले में जांच एजेंसी को कंपनी लॉ से जुड़े मामलों में काफी गड़बड़ी मिली थी। 

वहीं ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) माल्या के करीब 4 हजार करोड़ रुपए के यूनाइटेड ब्रुवरीज के शेयर बेचने की तैयारी में है। ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश की सबसे बड़ी बीयर कंपनी यूनाइटेड ब्रुवरीज के करीब 4 करोड़ रुपए शेयर जब्त कर लिए हैं जल्द ही इनकी नीलामी की जाएगी। 

बता दें कि मार्च 2016 में देश छोड़ ब्रिटेन जा चुके वियज माल्या पर भारत के अलग-अलग बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। इस संबंध में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट विजय माल्या को फरार अपराधी घोषित कर चुकी है। वहीं विजय माल्या के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण को लेकर हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार की 'मंशा' पर सवाल उठाए थे।

Web Title: A Court Issue arrest warrant against Vijay Mallya ani 18 others in Kingfisher Airlines case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे