न्यायालय ने नौसेना से 10 महिला अधिकारियों को कार्यमुक्त करने पर रोक लगाई

By भाषा | Published: December 30, 2020 02:20 PM2020-12-30T14:20:32+5:302020-12-30T14:20:32+5:30

Court bans the release of 10 women officers from the Navy | न्यायालय ने नौसेना से 10 महिला अधिकारियों को कार्यमुक्त करने पर रोक लगाई

न्यायालय ने नौसेना से 10 महिला अधिकारियों को कार्यमुक्त करने पर रोक लगाई

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर उच्चतम न्यायालय ने स्थायी कमीशन देने की मांग कर रही नौसेना की 10 महिला अधिकारियों को कार्यमुक्त करने पर बुधवार को रोक लगा दी। इन महिला अधिकारियों को 31 दिसंबर को कार्यमुक्त किया जाना है।

न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की अवकाश पीठ ने नौसेना अधिकारियों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा द्वारा मामले का उल्लेख किए जाने का संज्ञान लिया और अंतरिम राहत दी।

वीडियो कांफ्रेंस से हुई सुनवाई पर पीठ ने कहा कि महिला अधिकारियों की याचिका पर केंद्र और नौसेना प्रमुख अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं और इसके साथ् ही मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

अदालत ने कहा, ‘‘हम मामले की सुनवाई 19 जनवरी को लंबित रिट याचिका के साथ सूचीबद्ध करने का निर्देश देते हैं। इस बीच 18 दिसंबर (महिला अधिकारियों को कार्यमुक्त करने का) के आदेश पर अंतरिम रोक रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court bans the release of 10 women officers from the Navy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे