दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से दम्पति और उनके दो बच्चे लोग झुलसे

By भाषा | Updated: November 15, 2021 14:14 IST2021-11-15T14:14:04+5:302021-11-15T14:14:04+5:30

Couple and their two children scorched due to fire in LPG cylinder in Delhi | दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से दम्पति और उनके दो बच्चे लोग झुलसे

दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से दम्पति और उनके दो बच्चे लोग झुलसे

नयी दिल्ली, 15 नवंबर दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार को सुबह एक घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने बताया कि दारोन (40) सुबह चाय बना रहे थे, जब रसोई गैस में रिसाव हो गया और आग लग गई। दारोन, उनकी पत्नी रीना (35), उनकी बेटी (15) और बेटा (13) आग में झुलस गए। ये सभी उसी कमरे में थे, जहां आग लगी। पति और पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं।

पुलिस के अनुसार, दारोन 70 से 80 प्रतिशत, उनकी पत्नी 40 से 50 प्रतिशत, बेटी 20 प्रतिशत और बेटा 18 प्रतिशत जला है।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि विभाग को सुबह सात बजकर 26 मिनट पर आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन आया और तुरंत ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने कहा,‘‘ आग रसोई गैस सिलेंडर और कुछ घरेलू सामान में लगी। आग में झुलसे चारों लोगों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

दमलकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और शीतलन का काम जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple and their two children scorched due to fire in LPG cylinder in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे