पार्षदों ने बिजली कंपनी के अधिकारी के चेहरे पर स्याही फेंकी

By भाषा | Updated: September 7, 2021 00:48 IST2021-09-07T00:48:54+5:302021-09-07T00:48:54+5:30

Councilors threw ink on the face of the power company official | पार्षदों ने बिजली कंपनी के अधिकारी के चेहरे पर स्याही फेंकी

पार्षदों ने बिजली कंपनी के अधिकारी के चेहरे पर स्याही फेंकी

बीकानेर, छह सितंबर राजस्थान के बीकानेर में कुछ पार्षदों ने सोमवार को बिजली कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के चेहरे पर स्याही फेंक दी। वे एक पार्षद के पति की मौत के मामले में बिजली कंपनी द्वारा जारी की गई जांच रिपोर्ट से नाराज थे।

पार्षदों के अनुसार, वार्ड पांच की पार्षद कुसुम भाटी के पति मघाराम ने रिजॉर्ट शुरू किया था। रिजॉर्ट के उद्घाटन के कुछ समय पहले बिजली उपकरण की जांच करते समय मघाराम को करंट लग गया और उनकी मौत हो गई।

पार्षद व परिजन बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएल) को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। पार्षदों के भारी विरोध के बाद इस पूरे मामले की जांच जोधपुर विद्युत वितरण निगम को सौंपी गई।

विभाग की ओर से दो दिन पहले इसकी रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें बिजली कंपनी को क्लीनचिट दे दी गई है। पार्षदों ने सोमवार को बीकेईएल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

पुलिस ने बताया कि इसी दौरान कंपनी के सीओओ शांतनु कुमार बातचीत के लिए कार्यालय से बाहर आए तो किसी ने उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी। पुलिस ने स्थिति को संभाला। कंपनी की ओर से छह पार्षदों के खिलाफ शिकायत दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Councilors threw ink on the face of the power company official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे