जयपुर में पार्षद 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 8, 2021 23:17 IST2021-09-08T23:17:37+5:302021-09-08T23:17:37+5:30

जयपुर में पार्षद 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जयपुर, आठ सितंबर राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को जयपुर में एक पार्षद को एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि हैरिटेज नगर निगम, जयपुर के वार्ड नंबर-6 से पार्षद जाहिद को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायकर्ता द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसे भवन निर्माण की अनुमति दिलाने की एवज में आरोपी पार्षद जाहिद द्वारा 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करके परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करके बुधवार को आरोपी पार्षद जाहिद को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की एसीबी टीमों द्वारा तलाशी भी ली गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।