भ्रष्टाचार मामला: डीसीपी पठान को पांच अगस्त तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा- मुंबई पुलिस ने अदालत में कहा

By भाषा | Updated: July 30, 2021 18:01 IST2021-07-30T18:01:55+5:302021-07-30T18:01:55+5:30

Corruption case: DCP Pathan will not be arrested till August 5- Mumbai Police told in court | भ्रष्टाचार मामला: डीसीपी पठान को पांच अगस्त तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा- मुंबई पुलिस ने अदालत में कहा

भ्रष्टाचार मामला: डीसीपी पठान को पांच अगस्त तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा- मुंबई पुलिस ने अदालत में कहा

मुंबई, 30 जुलाई पुलिस ने शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय में कहा कि वह पुलिस उपायुक्त अकबर पठान को पांच अगस्त तक गिरफ्तार नहीं करेगी। पठान और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह समेत आठ लोगों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज है।

न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एन जे जामदार की पीठ पठान के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। लोक अभियोजक अरुणा कामत पई ने इस मामले में और समय देने का अनुरोध किया जिसके बाद पीठ ने याचिका पर सुनवाई पांच अगस्त के लिए स्थगित कर दी।

पई ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता (पठान) को पांच अगस्त तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। बिल्डर श्याम सुंदर अग्रवाल की ओर से दायर एक शिकायत के आधार पर मरीन ड्राइव पुलिस थाने में पठान, सिंह और चार अन्य पुलिस अधिकारियों तथा दो अन्य के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया था।

अग्रवाल के मुताबिक, सिंह पठान और अन्य आरोपी पुलिस अधिकारियों ने अग्रवाल के विरुद्ध महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज नहीं करने के एवज में 50 लाख रुपये और ठाणे जिले के भायंदर में दो कमरों का फ्लैट देने की मांग की थी।

पठान ने अपनी याचिका में कहा कि उनके विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन है और इससे अग्रवाल के विरुद्ध जांच में बाधा उत्पन्न हुई जो अंडरवर्ल्ड गिरोह से जुड़े मामले में आरोपी है।

पठान के वकील नितिन प्रधान ने कहा कि उनके मुवक्किल अभी भी डीसीपी हैं और उनके विरुद्ध सीधे तौर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती तथा उन पर लगे आरोप की प्रारम्भिक जांच की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corruption case: DCP Pathan will not be arrested till August 5- Mumbai Police told in court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे