कोरोना वायरसः RBI ने अपने 150 कर्मचारियों को किया क्वारनटीन, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- नहीं पड़ेगा बैंक के कामकाज पर असर

By रामदीप मिश्रा | Published: March 27, 2020 11:21 AM2020-03-27T11:21:35+5:302020-03-27T11:23:17+5:30

कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हंगामा बरपा हुआ है। भारत में इसके 724 मरीज सामने आ चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है। 

Coronavirus: We quarantined 150 of our staff as part of our business continuity plan says Shaktikanta Das | कोरोना वायरसः RBI ने अपने 150 कर्मचारियों को किया क्वारनटीन, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- नहीं पड़ेगा बैंक के कामकाज पर असर

आरबीआई ने किया अपने 150 कर्मचारियों को क्वारनटीन। (फाइल फोटो)

Highlightsरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार (27 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हम गंभीर है। हमने 150 कर्मचारियों को क्वारनटीन करने का फैसला लिया है।

भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए। इस बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार (27 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस के चलते उन्होंने कई कर्मचारियों को क्वारनटीन करने का फैसला लिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते शक्तिकांत दास ने कहा, 'कोरोना को लेकर हम गंभीर है। हमने 150 कर्मचारियों को क्वारनटीन करने का फैसला लिया है। इससे आरबीआई के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का असर दुनियाभर में पड़ रह है। इससे आर्थिक चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ सकता है और मंदी का दौर आ सकता है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा, कोरोना वायरस की वजह से कैश फ्लो में आई चुनौती से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। रेपो रेट 0.75 फीसदी की कटौती के साथ 4.4% पर आ गई है। रिवर्स रेपो रेट 0.90 फीसदी की कटौती के साथ 4% पर आ गई है। वहीं, 1 साल के लिए कैश रिजर्व रेशो (CRR) 100 बेसिस प्वांइट की कटौती के साथ 3% कर दिया गया है।   


बता दें, कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हंगामा बरपा हुआ है। भारत में इसके 724 मरीज सामने आ चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है। 

कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Web Title: Coronavirus: We quarantined 150 of our staff as part of our business continuity plan says Shaktikanta Das

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे