लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Vaccine Update: भारत में 4 वैक्सीन पर चल रहा है काम, साल के अंत तक मिल जाएगा टीका

By एसके गुप्ता | Updated: May 29, 2020 07:29 IST

कोरोना वायरस से जंग के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीन को लेकर काम तेजी से जारी है. भारत में भी इसे लेकर पूरी कोशिश जारी है. माना जा रहा है कि कुछ कंपनियां इस साल के अंत तक और कुछ फरवरी तक वैक्सीन बना सकती हैं.

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस की बदलने की प्रकृति को देखते हुए भारत में 4 तरह की वैक्सीन पर किया जा रहे है कामप्रधानमंत्री के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने दिये संकेत, भारत में अभी जारी है हाइड्रोऑक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने कहा है कि कोविड-19 वायरस की प्रकृति को देखते हुए देश में 4 तरह की वैक्सीन पर काम किया जा रहा है.

कोविड-19 वैक्सीन की खोज को लेकर कंपनियां शोध और विकास कार्य में लगी हुई हैं. कुछ कंपनियां इस साल के अंत तक और कुछ फरवरी तक वैक्सीन बना सकती हैं. राघवन ने कहा कि देश में 4 तरह से वैक्सीन तैयार हो रही हैं.

पहले तरीके में एमआरए वैक्सीन बनाई जा रही है. इसमें वायरस का जेनेटिक मेटेरियल लेकर इसे तैयार किया जाता है. दूसरे तरीके में स्टैंडर्ड वैक्सीन बन रही है. इसमें वायरस का एक कमजोर वर्जन लिया जाता है, यह फैलता है, लेकिन इससे बीमारी नहीं होती.

तीसरे तरीके में किसी और वायरस के बैकबोन में संक्रमण फैलाने वाले वायरस के प्रोटीन कोडिंग रीजन को लगाकर वैक्सीन बनाते हैं. चौथे तरीके में वायरस का प्रोटीन लैब में तैयार कर दूसरे स्टिमूलस के साथ लगाते हैं.

चार तरह की वैक्सीन अलग-अलग भूगोलिक परिस्थितयों या वातावरण में वायरस की प्रकृति में बदलाव को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही हैं. वैक्सीन शोध को लेकर राघवन ने कहा कि वैक्सीन निर्माण के लिए तीन तरह से काम हो रहा है. पहला हम खुद कोशिश कर रहे हैं. दूसरा बाहर की कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और तीसरा हम लीड कर रहे हैं और बाहर के लोग हमारे साथ काम कर रहे हैं. 

बीसीजी का टीका लगाने पर बढ़ जाती है इम्युनिटी: पॉल नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वी. के. पॉल ने गुरुवार को कोविड-19 से जंग में सरकार के प्रयासों और वैक्सीन व दवा की खोज की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय दवा उद्योग को 'वर्ल्ड ऑफ फार्मेसी' कहा जाता है. क्योंकि दुनियाभर में इस्तेमाल की जाने वाली अधिकांश वैक्सीन यहां बनती हैं.

उन्होंने हाइड्रोऑक्सीक्लोरोक्विन (एचसीक्यू) के इस्तेमाल को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रोक पर कहा कि कोविड-19 से संक्रमित और इनकी देखभाल कर रहे स्वास्थ्यकर्मी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. एचसीक्यू के सेवन से उन्हें लाभ मिला है. देश में अभी भी यह दवा दी जा रही है. क्योंकि हमने जांच में पाया है कि इसका उपयोग सुरक्षित है.

डॉ. पॉल ने कहा कि हमारे देश में बनी दवाएं और वैक्सीन पूरी दुनिया में जाती हैं. पूरी दुनिया यह देख रही है कि किस तरह हम पुरानी दवाओं का इस्तेमाल कर महामारी से बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही हम दवाओं के लिए शोध में भी जुटे हैं. बहुत सी दवाएं और टीके हैं, जिन पर दिन-रात काम किया जा रहा है. इनमें फैरी ओरल मेडिसन-फिटो, एसीक्यूएच का ट्रायल चल रहा है. इट्रो सुनायक के अलावा बीसीजी के टीके का भी परीक्षण किया जा रहा है.

डॉ. पॉल ने कहा कि बीसीजी के टीके में यह देखा गया है कि बालावस्था में बच्चों का टीकाकरण होता है तो उन्हें बीसीजी का टीका लगाया जाता है. अब दोबारा से बीसीसी का टीका लगाने पर रोगी की इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ जाती है. जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में मदद मिल रही है. इसके अलावा माइक्रोबैक्टीरियल ट्रायल, प्लाज्मा थैरेपी और एचसीक्यू के ट्रायल भी जारी हैं. यह सब ट्रायल अग्रणी श्रेणी में चल रहे हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस वैक्सीन ट्रायलसीओवीआईडी-19 इंडियालोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी