कोरोना से जंग के लिए ओडिशा में बनेगा भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल, 1000 बेड सहित इन हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस

By धीरज पाल | Published: March 26, 2020 03:42 PM2020-03-26T15:42:03+5:302020-03-26T16:56:18+5:30

coronavirus updates Odisha first state in country set up large hospital treat COVID 19 patients | कोरोना से जंग के लिए ओडिशा में बनेगा भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल, 1000 बेड सहित इन हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस

कोरोना के पीड़ितों को लिए ओडिशा में हास्पिटल तैयार (demo pic)

Highlightsओडिशा सरकार कोविड-19 की जांच के लिए यहां एक अस्पताल में प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना बना रही है।ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के अब तक दो मामले सामने आए हैं।

भुवनेश्वर: भारत में कोरोना वायरस से युद्धस्तर पर जंग जारी है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें पूरी मजबूती से कोरोना को हराने में जुटा है। इसी बीच ओड़िशा से बड़ी खबर है कि यहां देश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल तैयार कि/e जा रहा है। जहां कोरोनो के पीड़ितों का इलाज किया जाएगा। यह हॉस्पिटल हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक  हॉस्पिटल में 1000 से अधिक बेड का इंतजाम किया जाएगा। 

ओडिशा सरकार कोविड-19 की जांच के लिए यहां एक अस्पताल में प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना बना रही है ताकि भुवनेश्वर में स्थित राज्य की एकमात्र प्रयोगशाला पर बोझ कम हो सके। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि राज्य सरकार वीर सुरेन्द्र साई आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (वीआईएमएसएआर) में ‘बॉयोसेफ्टी लेवल्स 2’ (बीएसएल 2) प्रयोगशाला स्थापित करने की कार्यप्रणाली पर काम कर रही है।

वीआईएमएसएआर अधीक्षक जयश्री डोरा ने बताया कि संस्थान ने इस संबंध में व्यवहार्यता रिपोर्ट सरकार को भेजी है और जल्द ही इस संबंध में फैसला किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में प्रयोगशाला स्थापित किए जाने की संभावना है।

डोरा ने कहा, ‘‘प्रयोगशाला के चालू होते ही हम कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की यहां ‘रीकम्बिनेंट टेक्नोलॉजी पोलिमरीज चेन रिएक्शन’ जांच कर सकेंगे।’’ अभी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की लार के नमूने भुवनेश्वर के क्षेत्रीय चिकित्सकीय अनुसंधान केंद्र भेजे जाते है।

डोरा ने कहा, ‘‘इस अस्पताल में पश्चिमी ओडिशा के सैकड़ों मरीजों का इलाज होता है। बीएसएल2 प्रयोगशाला से इस क्षेत्र को लाभ होगा।’’ ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के अब तक दो मामले सामने आए हैं।

 

Web Title: coronavirus updates Odisha first state in country set up large hospital treat COVID 19 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे