ब्रेकिंग: महाराष्ट्र के सांगली में 12 और लोगों में मिला कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल 147 लोग संक्रमित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 27, 2020 04:00 PM2020-03-27T16:00:33+5:302020-03-27T16:18:39+5:30

देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

coronavirus updates Maharashtra 12 more corona positive case in sangli total 147 positive cases in state | ब्रेकिंग: महाराष्ट्र के सांगली में 12 और लोगों में मिला कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल 147 लोग संक्रमित

ब्रेकिंग: महाराष्ट्र के सांगली में 12 और लोगों में मिला कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल 147 लोग संक्रमित

महाराष्ट्र में कर्फ्यू के बावजूद भी कोरोना वायरस के 12 और नए मामलों की पुष्टि हुई है। सांगली में कोरोना पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने से 12 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन मामलों को लेकर राज्य में कुल 147 संक्रमित लोगों की संख्या हो गई है। यह जानकारी महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के पीआरओ ने दी है। 

भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है।

कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: coronavirus updates Maharashtra 12 more corona positive case in sangli total 147 positive cases in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे