झारखंड में लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया, मामलों की संख्या 10 हजार पार

By भाषा | Published: July 31, 2020 04:59 AM2020-07-31T04:59:56+5:302020-07-31T04:59:56+5:30

झारखंड में हाल के दिनों में मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,399 हो गई है.

Coronavirus Updates: Jharkhand extends lockdown restrictions till August 31 | झारखंड में लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया, मामलों की संख्या 10 हजार पार

झारखंड में कोरोना वायरस से 103 लोगों की मौत हुई है

Highlightsराज्य में 4,176 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 6,120 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है

झारखंड सरकार ने केन्द्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप राज्य में अनलॉक- तीन की घोषणा की, जिसके तहत निरुद्ध क्षेत्र के बाहर लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन समिति ने इस आशय की अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी की।

अधिसूचना में बताया गया है कि 29 जुलाई को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-3 के निर्देशों को झारखंड में एक अगस्त से लागू कर दिया जायेगा। इसके तहत पहले से जारी सभी छूट पूर्ववत लागू रहेंगी। राज्य में शिक्षण संस्थानों को खोलने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके अलावा सिनेमा हाल और मॉल खोलने के बारे में भी कोई फैसला नहीं किया गया है। राज्य में केन्द्र के दिशानिर्देशों के अनुरूप जिम खोलने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। 

संक्रमण के 505 नए मामले आए सामने

 झारखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 103 हो गई है। संक्रमण के 505 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,399 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में चार और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 तक पहुंच गयी है।

इसके अलावा राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 505 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 10,399 हो गयी है। राज्य में 4,176 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 6,120 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 103 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 7,707 नमूनों की जांच हुई, जिनमें 505 नमूने संक्रमित पाये गये। 

Web Title: Coronavirus Updates: Jharkhand extends lockdown restrictions till August 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे