कोरोना पर दिल्ली सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सभी मॉल बंद करने का दिए आदेश

By धीरज पाल | Published: March 20, 2020 02:08 PM2020-03-20T14:08:15+5:302020-03-20T14:17:01+5:30

Coronavirus updates: इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 195 हो गई है। 

Coronavirus updates: Delhi CM arvind kejriwal announced all malls closed | कोरोना पर दिल्ली सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सभी मॉल बंद करने का दिए आदेश

कोरोना पर दिल्ली सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सभी मॉल बंद करने का दिए आदेश

Highlightsभारत में कोरोना वायरस से पांचवीं मौत राजस्थान में हुई है।दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मालमों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाए है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी मॉल ने बंद करने का ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने ये जानकारी ट्वीट कर बताई है।वहीं, भारत में कोरोना वायरस से पांचवीं मौत राजस्थान में हुई है।

प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक महिला ने शुक्रवार (20 मार्च) को दम तोड़ा दिया। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 195 हो गई है।  बताया गया है कि इटली की 69 साल की महिला कोरोना से संक्रमित थी और उसका फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था।  



 

आपको बता दें कि कोराना वायरस के संक्रमण से पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी। इसके बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दूसरी मौत में हुई। मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में तीसरी मौत हुई और बीते दिन पंजाब में चौथी मौत हुई है। वहीं, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिये कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते वे बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रही है। इस बीच, भारत ने 22 मार्च से सभी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के उतरने पर एक हफ्ते के लिये प्रतिबंध लगा दिया है। इस वायरस के संक्रमण से पंजाब में पहले और देश में चौथे व्यक्ति की मौत हुई है। 

वहीं, देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 195 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इनमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ देश में कोविड-19 के अभी 171 मामले हैं।’’ इसके अलावा 20 लोग वे हैं, जो ठीक हो गये हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। 

दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 19 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 47 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं। 

Web Title: Coronavirus updates: Delhi CM arvind kejriwal announced all malls closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे