कोरोना संकट के बीच CM केजरीवाल की घोषणा, आज से 568 स्कूलों और 238 रैन बसेरों में खिलाया जाएगा खाना, 71 लाख लोगों को राशन फ्री
By धीरज पाल | Updated: March 28, 2020 17:30 IST2020-03-28T17:30:05+5:302020-03-28T17:30:05+5:30
Coronavirus Updates: आज से दिल्ली की 1000 दुकानों के अंदर राशन बंटना शुरू हो गया है। 71 लाख लोगों को साढ़े सात किलो राशन प्रति व्यक्ति फ्री दिया जाएगा।

लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऐलान
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (28 मार्च) को कहा कि आज 568 स्कूलों में खाना खिलाने का इंतज़ाम शुरू हो गया है, 238 नाइट शेल्टर में खाना खिलाया जा रहा है। आज 4 लाख लोगों को खाना खिलाने का पहला दिन था। केजरीवाल ने कहा कि आज से दिल्ली की 1000 दुकानों के अंदर राशन बंटना शुरू हो गया है। 71 लाख लोगों को साढ़े सात किलो राशन प्रति व्यक्ति फ्री दिया जाएगा।
Our flying squads are patrolling in each district and distributing food packets to the needy. From tomorrow the distribution process will be carried out smoothly&food will reach everywhere: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal https://t.co/XNTmniMqZS
— ANI (@ANI) March 28, 2020