Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1843, राज्य में अब तक 29 लोगों की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2020 16:30 IST2020-04-26T16:27:18+5:302020-04-26T16:30:09+5:30
उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 1843 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। इसमें से 289 लोग ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1843, राज्य में अब तक 29 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 1843 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। इसमें से 289 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सूबे में अब तक 29 लोगों ने जान गंवाई है।
अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में कुल मामले 1843 हैं । इनमें से 289 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 29 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से मौत हो गयी है । मृतकों में से अधिकांश या तो बुजुर्ग थे या फिर पहले से किसी ना किसी गंभीर रोग से ग्रस्त थे ।''
1,843 positive #COVID19 cases have been reported till date in UP, of which 289 cases have been cured/discharged. Total 29 deaths reported till now: Principal Secretary (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/omMD8PKYak
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2020
उन्होंने बताया कि अब सक्रि मामलों की संख्या 1525 है और सभी मरीजों का विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है । कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य के कुल 58 जिले प्रभावित हैं । प्रसाद ने बताया कि जहां तक नमूनों की जांच की बात है, कल 3876 नमूने जांचे गये और 3415 नमूने प्रयोगशालाओं में भेजे गये। उन्होंने बताया कि संक्रमण से प्रभावित पुरूष 79 . 1 फीसदी जबकि महिलाएं 20 . 85 फीसदी हैं ।
प्रसाद ने दोहराया कि घर के बुजुर्गों को इस संक्रमण से बचाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा, ‘‘ इस संक्रमण से घबराने की नहीं बल्कि बचाव करने की जरूरत है । सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से पालन करना है । एक मीटर से अधिक दूरी बनाकर रखेंगे तो संक्रमण की संभावना बहुत कम रहती है । चेहरे को मास्क, गमछे, दुपटटे या रूमाल से ढांकें । हाथ को साबुन और पानी से कम से कम 30 सेकण्ड तक धोयें । प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए योग करें । नीम का सेवन करें । तुलसी और अदरख का काढा पियें । अजवाइन लें और गर्म पानी पीते रहें ।’’