Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1843, राज्य में अब तक 29 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2020 16:30 IST2020-04-26T16:27:18+5:302020-04-26T16:30:09+5:30

उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 1843 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। इसमें से 289 लोग ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus update Uttar Pradesh Number of corona infected 1843, 29 people died in the state | Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1843, राज्य में अब तक 29 लोगों की मौत

Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1843, राज्य में अब तक 29 लोगों की मौत

Highlightsइस संक्रमण से घबराने की नहीं बल्कि बचाव करने की जरूरत है। सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से पालन करना है। कल 3876 नमूने जांचे गये और 3415 नमूने प्रयोगशालाओं में भेजे गये।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 1843 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। इसमें से 289 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सूबे में अब तक 29 लोगों ने जान गंवाई है। 

अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में कुल मामले 1843 हैं । इनमें से 289 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 29 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से मौत हो गयी है । मृतकों में से अधिकांश या तो बुजुर्ग थे या फिर पहले से किसी ना किसी गंभीर रोग से ग्रस्त थे ।''



उन्होंने बताया कि अब सक्रि मामलों की संख्या 1525 है और सभी मरीजों का विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है । कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य के कुल 58 जिले प्रभावित हैं । प्रसाद ने बताया कि जहां तक नमूनों की जांच की बात है, कल 3876 नमूने जांचे गये और 3415 नमूने प्रयोगशालाओं में भेजे गये। उन्होंने बताया कि संक्रमण से प्रभावित पुरूष 79 . 1 फीसदी जबकि महिलाएं 20 . 85 फीसदी हैं ।

प्रसाद ने दोहराया कि घर के बुजुर्गों को इस संक्रमण से बचाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा, ‘‘ इस संक्रमण से घबराने की नहीं बल्कि बचाव करने की जरूरत है । सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से पालन करना है । एक मीटर से अधिक दूरी बनाकर रखेंगे तो संक्रमण की संभावना बहुत कम रहती है । चेहरे को मास्क, गमछे, दुपटटे या रूमाल से ढांकें । हाथ को साबुन और पानी से कम से कम 30 सेकण्ड तक धोयें । प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए योग करें । नीम का सेवन करें । तुलसी और अदरख का काढा पियें । अजवाइन लें और गर्म पानी पीते रहें ।’’

 

Web Title: Coronavirus update Uttar Pradesh Number of corona infected 1843, 29 people died in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे