Coronavirus Update: पंजाब में कोविड-19 से दो और मौत, 77 नए मामले

By भाषा | Published: June 14, 2020 04:19 AM2020-06-14T04:19:11+5:302020-06-14T04:19:11+5:30

पंजाब में कोरोना संक्रमण से होने वाले दोनों लोगों की मौत शनिवार को अमृतसर में ही हुई है।

Coronavirus update: two more deaths from Kovid-19 in Punjab, 77 new cases | Coronavirus Update: पंजाब में कोविड-19 से दो और मौत, 77 नए मामले

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsपंजाब में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है।पंजाब में शनिवार को संक्रमितों में पठानकोट, तरनतारन और संगरूर के तीन पुलिस अधिकारी, बठिंडा में सेना का एक अधिकारी शामिल हैं।पंजाब में शनिवार को 45 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

चंडीगढ़:  पंजाब में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए। यहां कोविड-19 के कुल 3,063 मामले हो गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दोनों संक्रमितों की मौत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित अमृतसर में हुई है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कारण 65 लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमण के 77 नए मामलों में से दो लोगों का दिल्ली और महाराष्ट्र यात्रा का इतिहास है। इन संक्रमितों में पठानकोट, तरनतारन और संगरूर के तीन पुलिस अधिकारी, बठिंडा में सेना का एक अधिकारी शामिल हैं।

बुलेटिन के मुताबिक 45 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई। कुल 2,327 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 671 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 601 मामले अमृतसर में हैं।

कोरोना पर पीएम मोदी ने शाह और अन्य मंत्रियों के साथ की बड़ी बैठक-

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में कोरोना की माहामारी की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से शनिवार (12 जून) शाम को ये जानकारी दी गई है। पीएमओ की ओर से बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की कोरोना को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली समेत अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की स्थिति की समीक्षा की गई।

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रटरी, कैबिनेट सेक्रटरी, हेल्थ सेक्रटरी, आईसीएमआर के डीजी आदि भी शामिल हुए थे। 

Web Title: Coronavirus update: two more deaths from Kovid-19 in Punjab, 77 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे