Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों में सामने आये 48,916 नए केस, 757 मौतें, 13 लाख 36 हजार से ज्यादा हुए मामले

By पल्लवी कुमारी | Published: July 25, 2020 09:57 AM2020-07-25T09:57:58+5:302020-07-25T09:57:58+5:30

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस के पिछले दो हफ्ते से हर दिन 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Update India total cases 13,36,861 deaths 31,358 Single-day spike of 48,916 | Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों में सामने आये 48,916 नए केस, 757 मौतें, 13 लाख 36 हजार से ज्यादा हुए मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारत में महज दो दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे।इस वक्त देश में 4,56,071 ऐक्टिव केस हैं औऱ 8,49,432 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।24 घंटे में देश में 32,223 लोग ठीक भी हुए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (COVID19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए और 757 मौतें हुईं। देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13 लाख 36 हजार 861 है जिसमें 4,56,071 सक्रिय मामले हैं। 8,49,431 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से 31 हजार 358 लोगों की मौत हो गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 24 जुलाई तक 1,58,49,068 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 4,20,898 नमूनों की जांच शु्क्रवार को की गई। एक दिन में कोरोना वायरस के लिए की गई ये सर्वाधिक जांच हैं।

बीते 24 घंटों में जिन 757 लोगों की मौत हुई है उनमें से 278 की महाराष्ट्र, 108 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 59 की उत्तर प्रदेश, 49 की आंध्र प्रदेश, 35 की पश्चिम बंगाल, 32 की दिल्ली, 26 की गुजरात, 14 की जम्मू कश्मीर, 11 की मध्य प्रदेश और आठ-आठ लोगों की राजस्थान और तेलंगाना में मौत हुई। असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में छह-छह, पंजाब में पांच, केरल और हरियाणा में चार-चार, बिहार और झारखंड में तीन-तीन तथा पुडुचेरी, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में एक-एक मरीज ने जान गंवाई है। 

जानें किस राज्य में कोरोना से कितनी मौतें हुई हैं? 

अभी तक इस वैश्विक महामारी से कुल 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,132 लोगों की मौत हुई। इसके बाद दिल्ली में 3,777, तमिलनाडु में 3,320, गुजरात में 2,278, कर्नाटक में 1,724, उत्तर प्रदेश में 1,348, पश्चिम बंगाल में 1,290, आंध्र प्रदेश में 933 और मध्य प्रदेश में 791 लोगों की मौत हुई। राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 602, तेलंगाना में 455, हरियाणा में 382, जम्मू कश्मीर में 296, पंजाब में 282, बिहार में 220, ओडिशा में 120, असम में 76, झारखंड में 70, उत्तराखंड में 60 और केरल में 54 मरीजों ने जान गंवाई।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ में इस संक्रमण से 36, पुडुचेरी में 35, गोवा में 29, चंडीगढ़ में 13, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 11-11, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हेवली, दमन और दीव और लद्दाख में दो-दो तथा नगालैंड में एक व्यक्ति की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को कोई न कोई अन्य बीमारी भी थी।

जानें किस राज्य में कोरोना के कितने मामले?

कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,57,117 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद तमिलनाडु में 1,99,749, दिल्ली में 1,28,389, कर्नाटक में 85,870, आंध्र प्रदेश में 80,858, उत्तर प्रदेश में 60,771, पश्चिम बंगाल में 53,973 और गुजरात में 53,545 मामले सामने आए। तेलंगाना में 52,466, राजस्थान में 34,178, बिहार में 33,926, हरियाणा में 29,755, असम में 29,921 और मध्य प्रदेश में 26,210 लोग संक्रमित पाए गए। ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 22,693, जम्मू कश्मीर में 16,782, केरल में 16,995 और पंजाब में 12,216 पर पहुंच गए।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

झारखंड में 7,493, छत्तीसगढ़ में 6,731, उत्तराखंड में 5,445, गोवा में 4,540, त्रिपुरा में 3,759, पुडुचेरी में 2,515, मणिपुर में 2,146, हिमाचल प्रदेश में 1,954 और लद्दाख में 1,246 लोग संक्रमित पाए गए। नगालैंड में संक्रमण के 1,239, अरुणाचल प्रदेश में 1,056 और चंडीगढ़ में 823 मामले सामने आए। दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 815 मामले सामने आए। मेघालय में 588, सिक्किम में 477, मिजोरम में 361 और अंडमान तथा निकोबार में 259 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए। मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’ 

English summary :
Coronavirus (COVID19) in India Update: In the last 24 hours in India, 48,916 new cases of corona virus were reported and 757 deaths occurred. The total number of positive cases of corona virus in the country is 13 lakh 36 thousand 861 of which there are 4,56,071 active cases. 8,49,431 people have been cured. In the country, 31 thousand 358 people have died due to corona.


Web Title: Coronavirus Update India total cases 13,36,861 deaths 31,358 Single-day spike of 48,916

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे