Coronavirus: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 86 हजार नए मामले, 3498 लोगों की हुई मौत

By विनीत कुमार | Published: April 30, 2021 09:39 AM2021-04-30T09:39:24+5:302021-04-30T09:48:02+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 31 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 15 करोड़ 22 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।

Coronavirus Update India reports 3,86,452 cases and 3498 deaths in 24 hrs | Coronavirus: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 86 हजार नए मामले, 3498 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना के 3 लाख 86 हजार नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 3 लाख 86 हजार से अधिक नए मामलेकोरोना से देश में मरने वालों की संख्या अब 2 लाख 8 हजार 330 हो गई हैकोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 31 लाख 70 हजार 228 हो गई है

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर रिकॉर्ड संख्या में उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 86 हजार 452 नए मामले मिले हैं। वहीं इसी अवधि में 3498 लोगों की मौत भी इस महामारी के कारण हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 2 लाख 8 हजार 330 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में  2,97,540 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 31 लाख 70 हजार 228 हो गई है।

ताजा अपडेट के बाद देश में पिछले साल से लेकर अब तक कुल 1 करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 1 करोड़ 53 लाख 84 हजार 418 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं अब तक 15 करोड़ 22 लाख 45 हजार 179 लोगों को कोरोना का टीका देश में लगाया जा चुका है।


महाराष्ट्र में 771 लोगों की मौत, दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गयी। वहीं गुजरात में संक्रमण के 14,327 नए मामले सामने आए और 180 और मरीजों की मौत हो गयी। 

दूसरी ओर दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 395 मरीजों की मौत हो गई जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन कीर्वाधिक संख्या है। शहर में अब तक 15,772 लोग इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। 

महाराष्ट्र में अभी तक कुल 67,985 लोगों की मौत हुई है। वहीं, गुजरात में कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,010 हो चुका है। मुंबई में गुरुवार को 82 मरीजों की मौत हुई। मुंबई में अभी तक कोरोना से 13,036 लोग जान गंवा चुके हैं।

Web Title: Coronavirus Update India reports 3,86,452 cases and 3498 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे