Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 1975 मामले आए सामने व 47 की हुई मौत 

By अनुराग आनंद | Published: April 26, 2020 06:18 PM2020-04-26T18:18:25+5:302020-04-26T18:18:25+5:30

भारत में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 26,917 हो गई  है।

Coronavirus update: in the last 24 hours, in the country, Corona records of 1975 cases were reported and 47 died | Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 1975 मामले आए सामने व 47 की हुई मौत 

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश भर में  5914 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं।देश भर में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 826 मौतें हुई हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरना संक्रमण के मामले में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के मामले में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। बता दें कि कल से अब तक 1975 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे अधिक मामला है।

इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में 47 मौत भी हुई है। इस तरह भारत में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 26,917 हो गई  है। इसके साथ ही देशभर में  5914 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं। वहीं, देश भर में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 826 मौतें हुई हैं।

बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ भारत में जारी जंग को पूरी तरह से जनता द्वारा, जनता के नेतृत्व में लड़ी जा रही लड़ाई बताते हुये देशवासियों को आगाह भी किया कि कुछ इलाकों को संक्रमण मुक्त बनाने में मिली सफलता के बाद अति आत्मविश्वास में न आयें, क्योंकि जरा सी भी लापरवाही बेहद घातक साबित हो सकती है।

मोदी ने रविवार को अपने बात’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि, आज, पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन, इस लड़ाई का सिपाही है, लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आप कहीं भी नज़र डालिये, आपको एहसास हो जायेगा कि भारत की लड़ाई जनता द्वारा लड़ी जा रही (पीपुल ड्रिवेन) है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में समाज के सभी वर्गों के योगदान का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि एक दूसरे की मदद के लिये हर जगह लोग आगे आ रहे हैं। उन्होंने इस अभियान में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने में मिली शुरुआती कामयाबी का जिक्र करते हुये देशवासियों को अति आत्मविश्वास में आने से बचने के प्रति आगाह भी किया। उन्होंने पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत पर बल देते हुये कहा, ‘‘हमारे यहां कहा भी गया है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी।’’

मोदी ने अक्षय तृतीया पर्व और रमजान के पवित्र माह की शुरुआत का उल्लेख करते हुये संकट के दौर में सभी वर्गों के लोगों द्वारा अपने पर्व घरों में ही मनाने का आह्वान किया।

Web Title: Coronavirus update: in the last 24 hours, in the country, Corona records of 1975 cases were reported and 47 died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे