Coronavirus Update: कोरोना योद्धाओं पर महामारी का वार, मुंबई में 53 मीडियाकर्मी तो अहमदाबाद में 24 पुलिसकर्मी संक्रमित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 20, 2020 17:55 IST2020-04-20T17:55:12+5:302020-04-20T17:55:12+5:30

रविवार तक मुंबई में रिकॉर्ड 2,724 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 132 की मौत हो चुकी है। 

Coronavirus update epidemic strikes on Corona warriors, 53 media personnel in Mumbai and 24 policemen infected in Ahmadabad | Coronavirus Update: कोरोना योद्धाओं पर महामारी का वार, मुंबई में 53 मीडियाकर्मी तो अहमदाबाद में 24 पुलिसकर्मी संक्रमित

Coronavirus Update: कोरोना योद्धाओं पर महामारी का वार, मुंबई में 53 मीडियाकर्मी तो अहमदाबाद में 24 पुलिसकर्मी संक्रमित

Highlightsखादिया पुराने शहर का हिस्सा है जहां 21 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा है। इस दौरान 171 मीडियाकर्मियों के लार के नमूने लिए गए थे जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे। 

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कम से कम 53 मीडियाकर्मी ऐसे हैं जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को आजाद मैदान में विशेष शिविर लगाया गया था और इस दौरान 171 मीडियाकर्मियों के लार के नमूने लिए गए थे जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे। 

बीएमसी के प्रवक्ता विजय खाबले ने बताया, ‘‘ कुल 171 नमूनों में से 53 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर में अभी तक कोई लक्षण नहीं है। खाबले ने बताया सभी संक्रमितों को पृथकवास में रखा जाएगा और इसके लिए उचित स्थान की तलाश करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है। 

गौलतलब है कि रविवार तक मुंबई में रिकॉर्ड 2,724 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 132 की मौत हो चुकी है। 

कोरोना वायरसः अहमदाबाद में अबतक 24 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

गुजरात में अहमदाबाद पुलिस के 24 कर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 200 अन्य को एहतियाती उपाय के तहत पृथकवास में भेज दिया गया है। यह जानकारी नियंत्रण कक्ष में पुलिस उपायुक्त विजय पटेल ने सोमवार को दी। 

अधिकारियों ने बताया कि खादिया का एक निरीक्षक रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और इसके बाद स्थानीय पुलिस के 15 कर्मियों को घर में पृथकवास में भेजा गया है। खादिया पुराने शहर का हिस्सा है जहां 21 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा है। इलाके से कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं जिनमें जमालपुर-खादिया के विधायक और उनके रिश्तेदार तथा पड़ोसी भी शामिल हैं। 

सहायक पुलिस आयुक्त आकाश पटेल ने बताया कि 24 में से नौ यातायात पुलिस कर्मी हैं। उनमें से दो इसलिए संक्रमित हुए क्योंकि उनके साथ रहने वाला एक शख्स संक्रमित हो गया था। उन्होंने बताया कि कर्मियों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर दिए गए है। 

Web Title: Coronavirus update epidemic strikes on Corona warriors, 53 media personnel in Mumbai and 24 policemen infected in Ahmadabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे