लाइव न्यूज़ :

बिहार: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकर ने ली NDRF की मदद, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 61

By एस पी सिन्हा | Updated: April 11, 2020 18:39 IST

बिहार में आज दोपहर बाद आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह नवादा जिले का रहनेवाला है और उसकी उम्र 45 वर्ष है.

Open in App
ठळक मुद्देइस तरह नवादा जिले में दो पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं फिर एक महिला मरीज ने कोरोना को मात दी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

पटना: बिहार में कोरोना के बढते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने अब एनडीआरएफ की मदद ले ली है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार के सात जिलों में एनडीआरएफ की 15 उप टीम की तैनाती की गई है. राजधानी पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने आज बताया कि बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अनुरोध पर प्रदेश के सात जिलों सीवान, बेगूसराय, नवादा, गया, मुंगेर, पटना और नालंदा में कुल 15 उप टीम की तैनाती की गई है.

बता दें कि बिहार में आज दोपहर बाद आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह नवादा जिले का रहनेवाला है और उसकी उम्र 45 वर्ष है. इसतरह बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 61 हो गई है.

इस तरह नवादा जिले में दो पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं फिर एक महिला मरीज ने कोरोना को मात दी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया इस व्यक्ति का और विवरण प्राप्त किया जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या 60 थी. शुक्रवार को सीवान से आए जो दो सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे, वह दोनों सिवान के उसी परिवार के संपर्क में आए थे. जिनके यहां का एक व्यक्ति 21 मार्च को ओमाना से लौटा था और कोरोना संक्रमित था.

इस हाहाकार को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा अब एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है. कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक उप टीम में छह बचावकर्मी शामिल हैं जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सामग्रियों से लैस हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूरे क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए उच्च शक्ति के फागर के साथ एनडीआरएफ की चार अन्य टीम तैनात की गई हैं. कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित सीवान में दो तथा नवादा और बेगूसराय में एक-एक टीम लगायी गयी है.

बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 29 मामले सीवान में, मुंगेर में सात, पटना, गया एवं बेगूसराय में पांच-पांच मामले, गोपालगंज में तीन, नालंदा में दो तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर और नवादा में एक-एक मामले प्रकाश में आये हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण के संदेह में अब तक 6,111 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 18 मरीज ठीक भी हुए हैं. 

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज कोरोना संक्रमण का एक नया मामला प्रकाश में आया है जो पूर्व में इस रोग से ग्रसित एक व्यक्ति के संपर्क में आया था. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आये इस व्यक्ति के यात्रा विवरणों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना के एम्स में मौत हो गई थी, उसके संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आये थे, जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे. इनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल