Coronavirus Update: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 522 मामले आए सामने व 27 की हुई मौत, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 8590

By अनुराग आनंद | Published: April 27, 2020 08:48 PM2020-04-27T20:48:50+5:302020-04-27T20:48:50+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार आए जा रहे हैं। सोमवार को एक दिन में 500 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Coronavirus update: 522 cases of corona were reported in Maharashtra today and 27 died, the number of infected in the state was 8590 | Coronavirus Update: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 522 मामले आए सामने व 27 की हुई मौत, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 8590

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsपालघर में अस्पताल से छुट्टी पाने वाली पहली व्यक्ति बनी तीन साल की बच्ची।मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं।

मुंबई: देश भर में जारी कोरोना महामारी की वजह से संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। देश में सबसे अधिक संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। आज (सोमवार) को राज्य में कोरोना संक्रमण के 522 नए मामले सामने आए और एक दिन में कोरोना संक्रमण के 27 मरीजों की मौत हुई।

इस तरह राज्य में कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 8590 हुए और अब तक कुल 369 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने दिए हैं।

बता दें कि मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही धारावी में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 288 हो गई है। इसके अलावा धारावी क्षेत्र के 14 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है। इस बात की जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी है।

राज्य में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1319 हो गई है। रविवार को पुणे में 55 नए संक्रमण के मामले सामने आए। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या पुणे में 80 हो गई है। बता दें कि सोमवार शाम तक इस आंकड़े में और अधिक इजाफा हुई है।

 
पालघर में अस्पताल से छुट्टी पाने वाली पहली व्यक्ति बनी तीन साल की बच्ची
महाराष्ट्र के पालघर के दहानु तालुका में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई तीन साल की बच्ची अस्पताल से छुट्टी पाने वाली जिले की पहली व्यक्ति बन गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यहां यह बात कही। एक अधिकारी ने बताया कि गंजाड़ इलाके में दसरापाड़ा की निवासी इस बच्ची को रविवार को दहानु उप अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कलेक्टर कालिदास शिंदे ने कहा, ''बच्ची के नमूनों की तीन बार जांच की गई और तीनों ही बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लिहाजा डॉक्टरों ने उसे आज छुट्टी देने का फैसला लिया। वह कोविड-19 से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाली जिले की पहली व्यक्ति बन गई है।'' सहायक कलेक्टर सौरभ खटियार, तहसीलदार राहुल सारंग और टीएचओ संदीप गाड़ेकर बच्ची को अस्पताल लाते समय साथ थे। एक अधिकारी ने कहा, ''बच्ची के संपर्क में आए 224 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से संक्रमित पाए गए सात लोगों का इलाज कर रहा है।''

Web Title: Coronavirus update: 522 cases of corona were reported in Maharashtra today and 27 died, the number of infected in the state was 8590

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे