Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज को खाली कराने में लग गए 36 घंटे, मनीष सिसोदिया का ट्वीट- '2361 लोग निकाले गए, 617 अस्पताल में भर्ती'

By विनीत कुमार | Published: April 1, 2020 11:12 AM2020-04-01T11:12:50+5:302020-04-01T11:22:19+5:30

Coronavirus: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार सभी लोगों को तड़के 4 बजे तक निजामुद्दीन मरकज से बाहर निकाला जा सका है।

Coronavirus update 2,361 evacuated from Nizamuddin Markaz in Delhi after 36 hours says Manish Sisodia | Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज को खाली कराने में लग गए 36 घंटे, मनीष सिसोदिया का ट्वीट- '2361 लोग निकाले गए, 617 अस्पताल में भर्ती'

निजामुद्दीन मरकज को खाली कराये जाने पर मनीष सिसोदिया का ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार 2361 लोग बिल्डिंग से निकाले गएआज सुबह पूरी इमारत को कराया जा सका खाली, कई लोगों को क्वारैंटाइन में रखा गया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि निजामुद्दीन मरकज को खाली करा लिया गया है। मनीष सिसोदिया के अनुसार इसे खाली कराने में करीब 36 घंटे लगे और आज तड़के इस बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली कराया जा सका। बिल्डिंग से कुल 2361 लोगों को निकाला गया है। इसमें 617 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य लोगों को क्वारैंटाइन में रखा गया है।

मनीष सिसोदिया ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'क़रीब 36 घंटे के इस ओपरेशन में मेडिकल स्टाफ़, प्रशासन, पुलिस, डीटीसी स्टाफ़ सबने मिलकर, अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया. इन सबको दिल से सलाम।'

दूसरी ओर न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि 28 मार्च से ही मरकज को खाली कराने का काम शुरू हुआ था और ऐसे में करीब 5 दिन का समय लगा। अब इस पूरे इलाके को सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में मौलाना साद समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को 23 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 120 हो गई। दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तबलीगी-जमात आयोजन में शामिल हुए अन्य 24 लोग भी कोरोना वायरय से संक्रमित पाए गए हैं।

Web Title: Coronavirus update 2,361 evacuated from Nizamuddin Markaz in Delhi after 36 hours says Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे