Corona Update: भारत में कोरोना टेस्ट के आंकड़े 10 करोड़ के पार, एक्टिव केसों की संख्या 7 लाख से कम हुई

By विनीत कुमार | Published: October 23, 2020 09:52 AM2020-10-23T09:52:21+5:302020-10-23T09:52:21+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर अब 77.61 लाख हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 54 हजार से अधिक नए मामले आए हैं। वहीं, 690 लोगों की मौत भी हुई है।

Coronavirus Update 23 October: Covid 19 test figures in India cross 10 crores, 54366 new cases in 24 hrs | Corona Update: भारत में कोरोना टेस्ट के आंकड़े 10 करोड़ के पार, एक्टिव केसों की संख्या 7 लाख से कम हुई

भारत में कोरोना टेस्ट के आंकड़े 10 करोड़ के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना टेस्ट के कुल आंकड़े 10 करोड़ के पार हुए, पिछले 24 घंटे में 14 लाख से अधिक टेस्टदेश में पिछले पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 54,366 नए मामले सामने आए हैं

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 54,366 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 77.61 लाख हो गई। साथ ही भारत में अब तक कोरोना टेस्ट के कुल आंकड़े 10 करोड़ के पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 690 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1 लाख 17 हजार 306 हो गई है।

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस अब 7 लाख से भी कम 6,95,509 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में ही एक्टिव केसों में 20,303 की कमी आई है। वहीं, अब तक कुल 69,48,497 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 73,979 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।

भारत में 10 करोड़ कोरोना टेस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक कुल 10,01,13,085 सैंपल के जांच किए जा चुके हैं। ये आंकड़े गुरुवार (22 अक्टूबर) देर शाम तक के हैं। इसमें से कल यानी गुरुवार को ही 14,42,722 सैंपल के जांच किए गए। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पॉजिटिविटि रेट अभी 7.81 प्रतिशत है।


कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में गुरुवार देर शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के 7,539 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,25,197 हो गए हैं। संक्रमण से 198 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 42,831 हो गई है।

वहीं, राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 14,31,856 हो गई है। महाराष्ट्र में संक्रमण से स्वस्थ्य होने की दर 88.10 प्रतिशत है वहीं मृत्यु दर 2.64 प्रतिशत है। 

देश में पिछले 24 घंटे में हुई 690 मौतों में महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक में 74, पश्चिम बंगाल में 64, छत्तीसगढ़ में 52, तमिलनाडु में 45 और उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 35-35 मौतें हुई हैं। 

भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार हो गई थी।

Web Title: Coronavirus Update 23 October: Covid 19 test figures in India cross 10 crores, 54366 new cases in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे