Coronavirus: सर्वे, स्केनिंग, कांटेक्ट बेस पर ज्यादा ध्यान देंगे उज्जैन के नवागत कलेक्टर आशीष सिंह

By बृजेश परमार | Published: May 6, 2020 06:06 AM2020-05-06T06:06:08+5:302020-05-06T06:06:08+5:30

Coronavirus: Ujjain Collector Ashish Singh to pay more attention on survey, scanning, contact base | Coronavirus: सर्वे, स्केनिंग, कांटेक्ट बेस पर ज्यादा ध्यान देंगे उज्जैन के नवागत कलेक्टर आशीष सिंह

उज्जैन के नवागत कलेक्टर आशीष सिंह।

Highlightsमध्य प्रदेश के उज्जैन के नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार पूर्वान्ह अपना पदभार संभाल लिया।उन्होंने कलेक्टर कार्यालय परिसर में खड़े-खड़े पदभार ग्रहण किया और काम में जुट गए।

मध्य प्रदेश के उज्जैन के नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार पूर्वान्ह अपना पदभार संभाल लिया। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय परिसर में खड़े-खड़े पदभार ग्रहण किया और काम में जुट गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब सर्वे, स्केनिंग और कांटेक्ट बेस पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। आगामी समय में सेंपल संख्या बढ़ाएंगे जिससे काफी पॉजिटिव बढ़ सकते हैं।

मंगलवार पूर्वान्ह भगवान श्री महाकालेश्वर एवं मां हरसिद्धि मंदिर के शिखर दर्शन के साथ उन्होंने कलेक्टर कार्यालय विक्रमादित्य प्रशासनिक भवन पहुंचकर उज्जैन कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाली। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति एक माह में 600 से 700 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसे रोकने के लिए इस एक-एक व्यक्ति को जल्दी से जल्दी आइडेंटिफाइड करेंगे। 

इसके चलते आगामी 6-7 दिनों में सबसे ज़्यादा पॉजिटिव मरीज सामने ज्यादा आ सकते हैं। टेस्टिंग बढ़ाएंगे, लॉकडाउन और सख्त हो सकता है तभी कोरोना की चेन टूटेगी। 

सब्जी और फल, हो सकता है कि ना मिले असुविधा भी हो लेकिन इसके परिणाम अच्छे आएंगे। हमारा फोकस इस बात पर रहेगा कि होने वाली मौतें कैसे रोकी जाएं, इसके लिए टेस्टिंग बढ़ाएंगे जिससे पॉजिटिव मरीज जल्दी चिन्हित हो और उन्हें आइसोलेट या होम कोरेंटाइन कर जल्दी ट्रीटमेंट शुरू करेंगे जिससे वह किसी और को संक्रमित ना करें।

पूरे शहर में सर्वे और स्क्रीनिंग शुरू करेंगे कंटेनमेंट एरिया में यह जल्दी शुरू होगी। अस्पतालों के मैनेजमेंट पर विशेष फोकस रहेगा इसके लिए शहर के सभी अस्पतालों के डॉक्टरों से चर्चा करेंगे। सरकारी या गैर सरकारी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए सभी को हमारी अपेक्षाओं को पूरा करना पड़ेगा।

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से संबंधित सभी मुद्दे सुलझाने का काम कर लिया जाएगा। जनता को भी स्वयं के लिए आगे आना होगा। बीमारी छुपाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह सबसे परेशानीदायक है। इस बीमारी को छुपाकर लोग खुद के साथ परिवार को भी नुकसान पहुंचाते हैं। 

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कॉलेज के चिकित्सकों के साथ बैठक लेकर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से कोरोना से पीड़ित 22 मरीजों को नवागत कलेक्टर आशीष सिंह की उपस्थिति में डिस्चार्ज किया। इसी तरह देर शाम पीटीएस से 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

Web Title: Coronavirus: Ujjain Collector Ashish Singh to pay more attention on survey, scanning, contact base

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे