कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज AIIMS की तीसरी मंजिल से कूदा, टिन की छत पर आकर गिरा 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 5, 2020 01:03 PM2020-04-05T13:03:09+5:302020-04-05T13:05:37+5:30

Coronavirus: मरीज दिल्ली के आईपी स्टेट एरिया के माता सुंदरी रोड का रहने वाला है और उसे 31 मार्च को एम्स में भर्ती किया गया था, जहां उसका इलाज जय प्रकाश नारायन एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

Coronavirus: suspected patient jumps off 3rd floor in AIIMS Delhi | कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज AIIMS की तीसरी मंजिल से कूदा, टिन की छत पर आकर गिरा 

कोरोना का संदिग्ध मरीज एम्स की तीसरी मंजिल से कूदा। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. इस बीच दिल्ली के AIIMS में भर्ती एक संदिग्ध मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की है.संदिग्ध कोरोना प्रभावित मरीज एम्स के ट्ऱॉमा सेंटर में भर्ती था.

नई दिल्लीः  कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. इस बीच दिल्ली के AIIMS में भर्ती एक संदिग्ध मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की है. संदिग्ध कोरोना प्रभावित मरीज एम्स के ट्ऱॉमा सेंटर में भर्ती था. इस मरीज की उम्र 37 साल है और आत्महत्या की कोशिश के दौरान उसकी टांगें टूट गईं। हालांकि अभी भी उसके कोरोना के रिज्लट्स का इंतजार किया जा रहा है. 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, मरीज दिल्ली के आईपी स्टेट एरिया के माता सुंदरी रोड का रहने वाला है और उसे 31 मार्च को एम्स में भर्ती किया गया था, जहां उसका इलाज जय प्रकाश नारायन एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

शनिवार की रात उसने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की. कूदने के बाद वह टिन से बनी छत पर गिरा और उसके बाद जमीन पर आया, जिससे उसकी जान बच गई. 

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के शक में क्वारंटाइन किए गए कई लोग अबतक आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं. इससे पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक मरीज ने क्वारंटाइन के दौरान कूदकर जान दी थी, वहीं शुक्रवार को कथित तौर पर एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अमृतसर में कोरोना वायरस से प्रभावित होने के डर से आत्महत्या कर ली.

ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला, जहां शामली जिले में एक मरीज ने क्वारंटाइन के दौरान आत्महत्या कर ली. हालांकि मौत के बाद टेस्ट रिजल्ट्स आने पर पता चला कि उसे कोरोना नहीं था.

आपको बता दें, दिल्ली में शनिवार को 59 और व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही इस महानगर में इस बीमारी के मामले बढ़कर 445 हो गए. देश में कोरोना वायरस के 3,488 मामलों में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित लोग दिल्ली में हैं. दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के बाद सर गंगा राम अस्पताल के 100 से ज्यादा चिकित्साकर्मियों को पृथक वास में भेज दिया गया. दिल्ली सरकार ने केंद्र से स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की मांग की है. 

Web Title: Coronavirus: suspected patient jumps off 3rd floor in AIIMS Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे