बिहार में कोरोना बरपा रहा कहर, पिछले 48 घंटे में ले ली 313 लोगों की जान, हर पांचवा व्यक्ति मिल रहा है कोरोना संक्रमित

By एस पी सिन्हा | Updated: May 3, 2021 17:48 IST2021-05-03T17:48:15+5:302021-05-03T17:48:15+5:30

पटना में कराए जा रहे कोरोना जांच सर्वेक्षण में यह अहम बात सामने आई है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी संक्रमण शहर की तुलना में काफी कम संक्रमण है।

Coronavirus second wave in Bihar capital Patna tops the list with over | बिहार में कोरोना बरपा रहा कहर, पिछले 48 घंटे में ले ली 313 लोगों की जान, हर पांचवा व्यक्ति मिल रहा है कोरोना संक्रमित

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपटना जिले में प्रतिदिन औसतन 15 हजार लोगों की जांच कराई जा रही है।इसमें औसतन तीन हजार लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।उत्तर बिहार में कोरोना से 78 लोगों की जान गई।

बिहार में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचाया हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर राजधानी पटना पर बनकर टूटी है। ऐसा लग रहा है जैसे राजधानी पटना कोरोना संक्रमण के बारूद पर बैठा है। पटना में जांच कराने वाले हर पांच में एक व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। यह संक्रमण लोगों की बढ़ती गतिविधियों और लापरवाही के कारण हुआ है। खासकर अप्रैल में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज रही, जो अभी भी जारी है। 

कोरोना के नोडल अधिकारी के मुताबिक पटना के सभी जांच केंद्रों के अलावा पीएमसीएच, एनएमसीएच, पटना एम्स एवं प्राइवेट लैब में औसतन 15 हजार लोगों की जांच की जा रही है। इसमें हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है। हाल यह है कि पिछले 48 घंटे में 313 लोगों की मौत हो गई। इनमें 82 की मौत पटना में, जबकि 231 लोगों की मौत अन्‍य जिलों में हो गई मगध, भोजपुर और सारण में 97 लोगों को कोरोना ने लील लिया। 

बेगूसराय, रोहतास और नालंदा में 12-12, गया और सीवान में दस-दस, गोपालगंज में नौ के अलावा औरंगाबाद और कैमूर में सात-सात लोगों की मौत हो गई। जबकि सारण और बक्सर में छह-छह, वैशाली में पांच, जहानाबाद में तीन और अरवल और भोजपुर में एक-एक को कोरोना ने लील लिया। वहीं, नालंदा के तीन और वैशाली के एक की पटना में मौत हो गई।  

इसी तहर उत्तर बिहार में सबसे अधिक 36 लोगों की मौत मुजफ्फरपुर जिले में हुई है। केवल एसकेएमसीएच में 18 लोगों की जान कोरोना से चली गई। जबकि बेतिया मेडिकल कॉलेज में 14 और दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 12 लेागों की मौत हो गई। वहीं, कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में 56 की मौत हो गई। उधर, भागलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 48 घंटे में इलाज के दौरान 17 लोगों की जान चली गई। 

इनमें भागलपुर के 10, बांका के तीन, मुंगेर के दो, खगडिया व किशनगंज के एक-एक व्यक्ति थे। पिछले दो दिनों में लखीसराय में 11, सुपौल में चार, जमुई में चार, अररिया में दो, पूर्णिया में दो, मुंगेर में तीन, खगडिया में चार और सहरसा में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, कटिहार में छह लोगों की कोरोना से मौत होने की सूचना है।

Web Title: Coronavirus second wave in Bihar capital Patna tops the list with over

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे