Coronavirus: कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए झारखंड के सभी जिलों को 50-50 लाख रुपये

By भाषा | Published: March 21, 2020 06:06 AM2020-03-21T06:06:57+5:302020-03-21T06:06:57+5:30

राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी चौबीस जिलों को कुल मिलाकर इस मद में 12 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

Coronavirus: Rs 50 lakh to all districts of Jharkhand to deal with corona infection | Coronavirus: कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए झारखंड के सभी जिलों को 50-50 लाख रुपये

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रारंभिक तौर पर निपटने के लिए राज्य के सभी जिलों को 50-50 लाख रुपये आवंटित किये हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी चौबीस जिलों को कुल मिलाकर इस मद में 12 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रारंभिक तौर पर निपटने के लिए राज्य के सभी जिलों को 50-50 लाख रुपये आवंटित किये हैं।

राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी चौबीस जिलों को कुल मिलाकर इस मद में 12 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

गौरतलब है कि झारखंड में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं पाया गया है।

Web Title: Coronavirus: Rs 50 lakh to all districts of Jharkhand to deal with corona infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे