Coronavirus: रेलवे ने 21 मार्च से 21 जून तक भाड़ा वापसी के नियमों में ढील दी

By भाषा | Published: March 22, 2020 06:03 AM2020-03-22T06:03:14+5:302020-03-22T06:03:14+5:30

ट्रेन रद्द न होने और यात्री द्वारा यात्रा रद्द किए जाने की स्थिति में यात्रा की तारीख से तीन महीने के भीतर टिकट जमा रसीद (टीडीआर) जमा की जा सकती है।

Coronavirus: Railways eased fare withdrawal rules for 21 March to 21 June | Coronavirus: रेलवे ने 21 मार्च से 21 जून तक भाड़ा वापसी के नियमों में ढील दी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर रेलवे ने उन यात्रियों का भाड़ा लौटाने के नियमों में शनिवार को ढील दी जिन्होंने 21 मार्च से 21 जून के बीच यात्रा करने के लिए टिकट बुक करायी थी। एक आदेश में कहा गया है कि यदि रेलवे द्वारा 21 मार्च से 21 जून के बीच रेलगाड़ी रद्द की जाती है तो यात्रा की तारीख से तीन महीने के अंदर टिकट काउंटर पर टिकट दिखाकर भाड़ा वापस लिया जा सकता है। वर्तमान में यह समय सीमा तीन दिन या 72 घंटे की है।

देश में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर रेलवे ने उन यात्रियों का भाड़ा लौटाने के नियमों में शनिवार को ढील दी जिन्होंने 21 मार्च से 21 जून के बीच यात्रा करने के लिए टिकट बुक करायी थी।

एक आदेश में कहा गया है कि यदि रेलवे द्वारा 21 मार्च से 21 जून के बीच रेलगाड़ी रद्द की जाती है तो यात्रा की तारीख से तीन महीने के अंदर टिकट काउंटर पर टिकट दिखाकर भाड़ा वापस लिया जा सकता है। वर्तमान में यह समय सीमा तीन दिन या 72 घंटे की है।

ट्रेन रद्द न होने और यात्री द्वारा यात्रा रद्द किए जाने की स्थिति में यात्रा की तारीख से तीन महीने के भीतर टिकट जमा रसीद (टीडीआर) जमा की जा सकती है।

आदेश में कहा गया कि टीडीआर सौंपने के 60 दिन के भीतर भाड़ा वापस पाने के लिए मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी को टीडीआर सौंपा जा सकता है। ट्रेन की यात्रियों की सूची द्वारा पुष्टि होने पर भाड़ा वापस मिल सकता है।

इसमें कहा गया है कि जो यात्री 139 के द्वारा यात्रा रद्द कर भाड़ा वापस पाना चाहते हैं, वे यात्रा की तारीख से 30 दिन पहले काउंटर से भाड़ा वापस ले सकते हैं।

Web Title: Coronavirus: Railways eased fare withdrawal rules for 21 March to 21 June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे