Coronavirus: पंजाब सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया, कर्फ्यू 18 मई से खत्म

By भाषा | Published: May 17, 2020 05:49 AM2020-05-17T05:49:04+5:302020-05-17T05:49:04+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने संकेत दिया कि 18 मई से कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन भी चलने लगेगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 मई से और ढील की घोषणा करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों की मदद मांगी।

Coronavirus: Punjab Govt extends lockdown till May 31, curfew ends from May 18 | Coronavirus: पंजाब सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया, कर्फ्यू 18 मई से खत्म

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह। (फाइल फोटो)

Highlightsपंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार शाम को कहा कि राज्य में लागू कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा। लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा।’’

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार शाम को कहा कि राज्य में लागू कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा। लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा।’’

उन्होंने संकेत दिया कि 18 मई से कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन भी चलने लगेगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 मई से और ढील की घोषणा करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों की मदद मांगी।

सिंह ने कहा, ‘‘मैं 18 मई से ज्यादातर दुकानों और छोटे उद्योगों को खोलने की अनुमति दूंगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘निजी स्कूलों की फीस में इस साल कोई वृद्धि नहीं होगी।’’

पंजाब में संक्रमण मुक्त होने के बाद करीब 400 कोविड-19 मरीजों का अस्पताल से छुट्टी मिली

पंजाब के विभिन्न अस्पतालों से शनिवार को संक्रमण मुक्त होने के बाद करीब 400 कोविड-19 मरीजों को छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,257 हो गई है।

पंजाब के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को भी संक्रमण मुक्त होने के बाद 508 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। बुलेटिन के मुताबिक राज्य सरकार, केंद्र सरकार द्वारा जारी संशोधित दिशानिर्देशों का अनुपालन कर रही है जिसके मुताबिक बहुत हल्के, हल्के या लक्षण से पहले की अवस्था वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लक्षण आने के दस दिनों बाद और तीन दिनों तक बुखार नहीं होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

सरकार के मुताबिक पंजाब में अभी भी 657 कोविड-19 संक्रमित उपचाराधीन है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,946 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक 14 नये मामलों में पांच कपूरथला से, तीन-तीन लुधियाना और फरीदकोट से , दो जालंधर से और एक रूपनगर से आया है।

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के मामले में अमृतसर अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है।

यहां पर कुल 301 मामले सामने आए हैं। वहीं जालंधर से 207, तरण-तारण से 154, लुधियाना से 139, गुरुदासपुर से 122, शहीद भगत सिंह नगर से 103, मोहाली से 102, पटियाला से 100, होशियापुर से 92, संगरूर से 88, मुक्तसर से 65, मोगा से 59, रूपनगर से 60, फतेहगढ़ साहिब से 56, फरीदकोट से 55, फजलिका और फिरोजपुर से 44-44, बठिंडा से 41, मनkसा से 32, पठानकोट से 29, कपूरथला से 32 और बरनाला से 21 मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से 32 लोगों की मौत हुई है। अबतक राज्य में 50,613 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 46,028 रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 2,639 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

Web Title: Coronavirus: Punjab Govt extends lockdown till May 31, curfew ends from May 18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे