भोपाल पहुंचा Coronavirus, लंदन से लौटी लड़की की रिपोर्ट निकली पॉजिटिव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 23, 2020 07:38 AM2020-03-23T07:38:52+5:302020-03-23T07:38:52+5:30

मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जबलपुर में मिले 4 मरीजों के बाद अब राजधानी भोपाल में एक मरीज की रिपोर्ट पाजीटिव आई है. बताया जाता है कि राजधानी के प्रोफेसर कालोनी निवासी एक लड़की 17 मार्च को लंदन से भोपाल आई थी.

Coronavirus patient found in Bhopal, report of girl returned from London turns out positive | भोपाल पहुंचा Coronavirus, लंदन से लौटी लड़की की रिपोर्ट निकली पॉजिटिव

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना का एक मरीज मिला है. हाल ही में लंदन से लौटी एक लड़की की जांच रिपोर्ट में कोरोना होना पाया गया है. इस रिपोर्ट के आने के बाद राजधानी भोपाल को 24 मार्च तक लाक डाउन कर दिया है. प्रदेश में अब राजधानी सहित 9 जिले लॉकडाउन किए जा चुके हैं.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना का एक मरीज मिला है. हाल ही में लंदन से लौटी एक लड़की की जांच रिपोर्ट में कोरोना होना पाया गया है. इस रिपोर्ट के आने के बाद राजधानी भोपाल को 24 मार्च तक लाक डाउन कर दिया है. प्रदेश में अब राजधानी सहित 9 जिले लॉकडाउन किए जा चुके हैं.

मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जबलपुर में मिले 4 मरीजों के बाद अब राजधानी भोपाल में एक मरीज की रिपोर्ट पाजीटिव आई है. बताया जाता है कि राजधानी के प्रोफेसर कालोनी निवासी एक लड़की 17 मार्च को लंदन से भोपाल आई थी. लड़की वहां पर एलएलएम की पढ़ाई कर रही थी. भोपाल आने के बाद लड़की की तबीयत खराब हुई तो उसके पिता ने कलेक्टर तरुण पिथोड़े से संपर्क कर लड़की की जांच कराने की मांग की थी. इसके बाद लड़की की जांच राजधानी स्थित एम्स में कराई गई, जहां पर आज लड़की में कोराना वायरस पाजीटिव होने की रिपोर्ट आई है. लड़की में कोरोना वायरस की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है.

राजधानी में कोरोना वायरस की मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुुरु कर दी है. प्रशासन ने 24 मार्च तक राजधानी को लाक डाउन कर दिया है. शहर की सीमाएं सील कर दी गई है. राजधानी से पहले प्रदेश के 8 जिले जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और बैतूल को लॉकडाउन किया गया था. अब तक प्रदेश में 9 जिले लाकडाउन हो चुके है.

31 मार्च तक कार्यालय न आने की छूट

राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद शासकीय कर्मचारियों को 31 मार्च तक कार्यालय न आने की छूट शासन ने दी है. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव ने इस संबंध में आज रविवार को आदेश जारी किए हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश शासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी 31 मार्च तक घर बैठकर ही सरकारी काम करेंगे. आदेश में कहा गया है कि 23 से 31 मार्च की अवधि को कर्तव्य अवधि माना जाएगा.

कलेक्टर ने की पुष्टि

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने इस बात की पुष्टि की है कि भोपाल में लंदन से आई युवती में कोरोना वायरस की पाजीटिव रिपोर्ट आई है. उन्होंने कहा कि भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक पाजिटिव केस मिला है, लेकिन, इससे किसी को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. मरीज के परिजनों को हाउस क्वारेंटाइन किया गया है, इलाके की साफ-सफाई की जा रही है.

विमानतल पर अफरा-तफरी, मिला संदिग्ध मरीज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज विमानतल पर आज दिल्ली से भोपाल आई युवती में कोरोना वायरस की लक्षण पाए गए. युवती को राजधानी के जयप्रकाश अस्पतला में उपचार के लिए भेजा गया, जहां आईसोलेशन में रखा गया. बताया जाता है कि 19 वर्षीय युवती एयर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल आई थी. युवती सुबह जब 10.30 बजे राजाभोज विमानतल पर उतरी तो विमानतल पर स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान महिला में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए. बाद में डाक्टरों की टीम ने युवती को जयप्रकाश चिकित्सालय भेजा, जहां पर उसे आइसोलेशन में रखा गया है. गौरतलब है कि पुणे जा रही फ्लाइट को राजाभोपाल विमानतल पर होल्ड किया गया था. यहां पर फ्लाइट को सेनेटाइज किया गया. पायलट और एयरपोर्ट एथारिटी के अधिकारियों से चर्चा के बाद फ्लाइट ने भोपाल से पुणे के लिए उड़ान भरी.

Web Title: Coronavirus patient found in Bhopal, report of girl returned from London turns out positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे