Coronavirus Pandemic: राहुल ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पाकिस्तान और अफगानिस्तान कोरोना संकट में भारत से अच्छा काम किया

By शीलेष शर्मा | Published: October 16, 2020 09:45 PM2020-10-16T21:45:17+5:302020-10-16T21:45:17+5:30

राहुल गांधी का कहना था कि मोदी सरकार दुनिया में कोरोना का कहर देखने के बावजूद कोई सबक नहीं सीख सकी, जब की छोटे देश जो हमसे कहीं कमज़ोर हैं इस महामारी को मात देने में बेहतर साबित हुए हैं।

Coronavirus Pandemic congress bjp Rahul gandhi attack PM Modi Pakistan and Afghanistan  | Coronavirus Pandemic: राहुल ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पाकिस्तान और अफगानिस्तान कोरोना संकट में भारत से अच्छा काम किया

कोरोना का बहाना बना कर आर्थिक तंगी को छुपाने की कोशिश हो रही है। (file photo)

Highlightsराहुल की इस टिप्पणी के तुरंत बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी। नतीजा हमारे सामने हैं कि कोरोना मामलों में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर खड़ा है। मोदी सरकार ने इससे निपटने के लिए प्रबंधन किया, वह चिंताजनक है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हर रोज़ हमलावर राहुल गांधी ने आज फिर व्यंग्य कर सीधा हमला बोला। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार की एक और ठोस उपलब्धि है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान जैसे देश भारत की तुलना में कोरोना महामारी से निपटने के बेहतर प्रबंधन में कामयाब हुए हैं। 

 

राहुल का सीधा कहना था कि मोदी सरकार दुनिया में कोरोना का कहर देखने के बावजूद कोई सबक नहीं सीख सकी, जब की छोटे देश जो हमसे कहीं कमज़ोर हैं इस महामारी को मात देने में बेहतर साबित हुए हैं। राहुल की इस टिप्पणी के तुरंत बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी। 

पार्टी के प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा कि  मोदी सीना तान कर कोरोना से निपटने का दम भर रहे थे लेकिन नतीजा हमारे सामने हैं कि कोरोना मामलों में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर खड़ा है। जिस तरह मोदी सरकार ने इससे निपटने के लिए प्रबंधन किया, वह चिंताजनक है।

आज देश में लगभग 74 लाख संक्रमण के मामले हैं और लग भाग 1 लाख 12 हज़ार लोग इस महामारी में अपनी जान दे चुके हैं, बावजूद इसके मोदी सरकार फ़र्ज़ी आंकड़े दे कर लोगों को भ्रमित कर रही है। भारत में मृत्यु दर पाकिस्तान , बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान जैसे देशों की तुलना में दुगने हैं और अगर श्रीलंका की बात करें तो उसके मुक़ाबले मृत्यु दर 8 गुने हैं।  

कोरोना का बहाना बना कर आर्थिक तंगी को छुपाने की कोशिश हो रही है, जबकि सच ये है कि हमारी आर्थिक रीढ़ कोरोना के पहले ही चरमरा चुकी थी। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने जो आंकड़े पेश किये है उसके अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेज़ी से गिरने वाली अर्थ व्यवस्था होगी।  श्रीनेत ने तमाम देशो के उदाहरण दिए जिनमें चीन, रूस, इंडोनेशिया जैसे देश शामिल हैं उनमें भारत गिरती अर्थव्यवस्था के पैमाने में सबसे ऊपर है। कांग्रेस प्रवक्ता ने ज़ोर देते हुए कहा कि ये केवल आंकड़े नहीं, आने वाले समय में बेरोज़गारी, महँगाई जैसे भयावह संकट की ओर इशारा कर रहे हैं।  

Web Title: Coronavirus Pandemic congress bjp Rahul gandhi attack PM Modi Pakistan and Afghanistan 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे