आग की तरह तेजी से फैलता है कोरोना, आज रात 12 बजे से 21 दिनों तक पूरा देश लॉकडाउन, जानें पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी बातें
By धीरज पाल | Updated: March 24, 2020 21:02 IST2020-03-24T20:31:19+5:302020-03-24T21:02:04+5:30
कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी।

आग की तरह तेजी से फैलता है कोरोना, आज रात 12 बजे से 21 दिनों तक पूरा देश लॉकडाउन, जानें पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी बातें
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर आह्वान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि जान है तो जहान है। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से कहा कि घर से बाहर बिल्कुल न निकलें।
उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि पिछले 2 दिनों से देश के अनेक भागों में लॉकडाउन कर दिया गया है। राज्य सरकार के इन प्रयासों को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए। आज रात 12 बजे से पूरे देश में Lockdown होने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
जानें पीएम मोदी की बड़ी बातें
यह धैर्य और अनुशासन का समय है, मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि हमारी सुरक्षा के लिए जो लोग अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं उनके बारे में सोचें
केन्द्र और राज्य सरकारें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं
केन्द्र ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं
मैंने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि इन हालात में स्वास्थ्य सेवाएं पहली प्राथमिकता होनी चाहिए
अफवाहों और अंधविश्वास पर भरोसा ना करें, डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा ना लें
लोगों से अपना और अपने परिवार का ध्यान रखने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि हम इस चुनौती से विजेता बनकर उभरेंगे’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि ‘कोरोना’ का मतलब है, ‘कोई रोड पर ना निकले’
अगर हम 21 दिन तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो, हम 21 साल पीछे धकेल दिये जाएंगे
मैं हाथ जोड़कर, लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर ना जाएं
बाहर एक कदम ना रखें, इससे आपके घर में कोरोना वायरस आ सकता है
यह राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 21 दिन का होगा, जो आज मध्यरात्रि से शुरू होगा
आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण की सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें।
आपको ये याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ लगता है, वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता। इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए।
कोरोना वायरस से पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे। ये और भी भयावह है कि 2 लाख संक्रमित लोगों से 3 लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगे
चीन, अमेरिका, फ्रांस,जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए। याद रखिए इटली हो या अमेरिका, उनकी स्वास्थ्य सेवाएं दुनिया में बेहतरीन मानी जाती हैं, बावजूद इसके वहां इसे फैलने से नहीं रोका जा सका