बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 30, कतर से लौटा शख्स मरने से पहले 13 लोगों को कर गया संक्रमित

By एस पी सिन्हा | Published: April 3, 2020 03:32 PM2020-04-03T15:32:27+5:302020-04-03T15:36:39+5:30

राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर कुल 30 हो गई है. जांच में आरएमआरआइ में तीन और आइजीआइएमएस में तीन नये पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 

Coronavirus outbreak patients in Bihar increased to 30, returning from Qatar infected 13 people before dying | बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 30, कतर से लौटा शख्स मरने से पहले 13 लोगों को कर गया संक्रमित

बिहार में कोरोना वायरस ताजा अपडेट

Highlightsसंक्रमित मरीज की 23 वर्षीया पत्नी और उसकी मां शामिल हैं. बिहार में अब तक तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1500 से अधिक नमूनों की जांच की गई है.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या लगातार बढती ही जा रही है. राज्य के विभिन्न जिलों से भेजे गये जांच सैंपल में पांच और नये लोगों में संक्रमण पॉजिटिव पाया गया. इस प्रकार राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर कुल 30 हो गई है. जांच में आरएमआरआइ में तीन और आइजीआइएमएस में तीन नये पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 

जिन छह नये मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसमें गया के संक्रमित मरीज की 23 वर्षीया पत्नी और उसकी मां शामिल हैं. गया का वह युवक मुंगेर के नेशनल हॉस्पिटल में आइसीयू का इंचार्ज था. वहां पर मुंगेर के कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज किया गया था. उसके कारण उसकी पत्नी संक्रमित हो गई है. 

फिलहाल, वह गर्भवती भी है. डॉक्टर रागिनी मिश्र ने बताया कि आईजीएमएस में जांच में पॉजिटिव आए 3 मामलों में से दो गोपालगंज और एक सारण जिला का है. बिहार में अब तक तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1500 से अधिक नमूनों की जांच की गई है. प्रदेश में अभी तक दो लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. इसके अलावा आइजीएमएस में जिन तीन नये पोजिटिव मरीजों की जानारी सामने आई है, उनमें दो गोपालगंज जिले के और नालंदा जिले का एक व्यक्ति शामिल है.

इस तरह से राज्य में अब तक 30 पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले गया की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिससे जिले में मरीजों की संख्या बढकर 3 हो गई थी. मुंगेर के नेशनल हॉस्पिटल में आइसीयू अटेंडेंट गया के जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसकी गर्भवती पत्नी और 55 वर्षीय मां हैं. गोपालगंज के दो युवक सऊदी अरब से आए थे. वहीं सारण का युवक इंग्लैंड से हाल में ही लौटा था. कोरोना संक्रमण से मुंगेर के जिस युवक की एम्स पटना में मौत हुई थी, अब तक उसके संपर्क में आने से उसकी पत्नी व भतीजे समेत 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वह कतर से लौटा था.

वहीं, गया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि संबंधित पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई जा रही है और उनके घर के आसपास के इलाके को सील करके सेनेटाइज किया जा रहा है. संबंधित महिला और उसका पति मेडिकल थाना के पहाडपुर गांव के निवासी हैं. 

वहीं गुरुद्वारा रोड की एक महिला भी है. वहीं, कोरोना के विश्वव्यापी कहर के बाद बिहार आए साढे तीन हजार लोगों के सैंपल जांच लगातार जारी है. इसी बीच सरकार ने फैसला लिया है कि विदेश से आए लोगों के पहले सैंपल निगेटिव आने पर इनकी दोबारा सैंपल जांच होगी. 

बिहार में कोरोना का जो पहला मामला मिला था वह विदेश से लौटे व्यक्ति का ही था. इसके संपर्क में करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग आए जो जांच में पॉजिटिव पाए गए. इस मामले को बडा उदाहरण मानते हुए सरकार ने 15 से 23 मार्च के बीच विदेश से बिहार लौटे करीब साढे तीन हजार लोगों की जांच का फैसला लिया है.

 

Web Title: Coronavirus outbreak patients in Bihar increased to 30, returning from Qatar infected 13 people before dying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे